मुंबई: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 169 का लक्ष्य रखा।
वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में शानदार पारी खेली और उनका हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में खुद उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) मौजूद रहीं।
अभीपढ़ें– ‘सलाम वेंकी’ के साथ एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं काजोल, जानें क्या है स्टोरी
नताशा के कई वीडियोज (Natasa Stankovic Video) सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं, जिसमें वो पति के सिक्सर पर खुशी (Natasa Stankovic reaction on Hardik Pandya Batting) से उछल पड़ीं, तो वहीं उनके आउट होते ही फैंस के साथ-साथ वो भी निराश हो उठीं।
हार्दिक के सिक्सर पर नताशा का रिएक्शन
हालांकि, इस गेंद पर छ के बजाय चार रन ही मिले। बता दें, हार्दिक पंड्या ने 28 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक। वहीं अब भारत का स्कोर 168-6 है। इससे पहले भी आईपीएल के दौरान भी नताशा को हार्दिक की जीत के बाद भावुक होते हुए देखा गया था।