Imani Dia Smith Death News: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. 'द लायन किंग' फेम एक्ट्रेस इमानी दिया स्मिथ का 25 की उम्र में निधन हो गया है. न्यू जर्सी में एक्ट्रेस को चाकू के घावों से घायल पाया गया. आनन-फानन में एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गहरे घाव होने की वजह से एक्ट्रेस की जान नहीं बच सकी और उनका निधन हो गया. एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड पर मर्डर का शक है. हालांकि पुलिस अभी इमानी दिया स्मिथ के मर्डर की जांच कर रही है.
अस्पताल पहुंचते ही हुआ निधन
मिडलसेक्स काउंटी अभियोजक ऑफिस ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि इमानी दिया स्मिथ को घायल अवस्था में न्यू जर्सी के एडिसन स्थित एक घर में पाया गया था. इसके बाद एक्ट्रेस को न्यू ब्रंसविक के रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी अस्पताल लाया गया. यहां आते ही डॉक्टर ने इमानी को मृत घोषित कर दिया. वहीं इमानी के मर्डर की जांच शुरू कर दी गई है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: साउथ के दिग्गज एक्टर का हुआ निधन, 69 की उम्र में Sreenivasan ने ली आखिरी सांस
---विज्ञापन---
बॉयफ्रेंड पर मर्डर आरोप
अधिकारियों के मुताबिक इमानी के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी जैक्सन स्मॉल को उनके मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रिपार्ट्स के मुताबिक जैक्सन स्मॉल ने ही इमानी की हत्या की है. हत्या के अलावा भी जैक्सन पर कई आरोप हैं. जैक्सन पर गैर कानूनी हथियार रखने जैसे आरोप भी दर्ज हुए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि जैक्सन ने ही इमानी का मर्डर किया है. हालांकि अभी भी केस की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर का 31 की उम्र में निधन, सुपरस्टार मां पर टूटा दुखों का पहाड़
इमानी के परिवार में कौन-कौन?
इमानी के मर्डर के बाद उनका परिवार भी सदमे में है. इमानी के परिवार में उनके माता-पिता, उनका 3 साल का बेटा और 2 छोटे भाई हैं. वहीं इमानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटी उम्र से ही कर दी थी. 'द लायन किंग' में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इस फिल्म में इमानी ने यंग नाला का किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीता था. इमानी के निधन से इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है.