सिनेमा जगत के अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर, 2025 को निधन हो गया था. वह 89 साल के थे. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. परिवार और फैंस इस गम से उबर नहीं पा रहे हैं. वहीं, 27 नवंबर को मुंबई के बांद्रा में स्थित ताज लैंड्स एंड में उनकी प्रेयर मीट रखी गई थी. इसमें बी-टाउन के कई सेलेब्स पहुंचे थे. ऐसे में अब धर्मेंद्र आखिरी बार फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जिसके मेकर्स ने उनकी एक वीडियो क्लिप शेयर की और उन्हें ट्रिब्यूट दिया है. इसमें धर्मेंद्र की लिखी कविता उनकी ही आवाज में सुनाई देती है. इसे सुनकर फैंस इमोशनल दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें: ना सैयारा, ना छावा, ये है 2025 की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म, रिक्शेवाले की कहानी ने कमाए बजट से 150 गुना
धर्मेंद्र जताई थी गांव जाने की इच्छा
फिल्म ‘इक्कीस’ के मेकर्स द्वारा जारी किए गए वीडियो क्लिप में देखने के लिए मिल रहा है कि धर्मेंद्र की आवाज में एक कविता कही जा रही है, जिसमें वह अपने गांव को याद कर रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र को अपने गांव और पुश्तैनी घर पर जाते हुए देखा जा सकता है. इसमें वह कहते हैं, ‘आज भी जी करता है कि अपने गांव जाऊं.’ इस दौरान वह अपने बचपन के दिनों को याद करते हैं और कहते हैं कि जी करता है कि उसी मिट्टी में जाकर खेलूं. धर्मेंद्र की आवाज में ये कविता सुनाना बेहद ही इमोशनल मोमेंट होता है. इसे हर कोई देखकर भावुक हो जाता है.
यहां देखिए धर्मेंद्र का वीडियो
मेकर्स ने धर्मेंद्र को दिया ट्रिब्यूट
‘इक्कीस’ के मेकर्स ने इस वीडियो के जरिए धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने वीडियो को शेयर करने के साथ ही मेकर्स ने कैप्शन लिखा, ‘धरम जी अपनी मिट्टी से जुड़े हुए सच्चे बेटे थे. उनके शब्दों में उस मिट्टी की खुशबू है. यह कविता एक तड़प है. इस कविता को हमें तोहफे के रूप में देने के लिए धन्यवाद.’
यह भी पढ़ें: Dharmendra से मुकेश खन्ना ने की थी आखिरी मुलाकात, घर पर ही बनाया था ICU सेटअप
कब रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म?
इसके साथ ही अगर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक यंग आर्मी अफसर अरुण खेतरपाल की है, जिन्होंने 21 साल की उम्र में देश के लिए इस सैन्य अधिकतारी ने बलिदान दिया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने आर्मी अफसर के पिता का किरदार प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein X Review: प्यार और जुनून की कहानी लेकर आए धनुष-कृति सेनन, फिल्म देख क्या बोली पब्लिक?










