TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Oscar में चूकी तो IIFA 2025 में जीत गई Laapataa Ladies, जानें किस फिल्म को कितने मिले अवॉर्ड?

IIFA Awards 2025: जयपुर में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2025 में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा कई कैटेगरी में फिल्म ने अवॉर्ड जीता है।  

IIFA Awards File Photo
IIFA Awards 2025: जयपुर में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इस मौके पर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने शानदार जीत हासिल की। बेहद कम बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है। जबकि फिल्म की एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है। कुल मिलाकर 'लापता लेडीज' को 9 अवॉर्ड मिले हैं। इसके अलावा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने जीता है।

किस फिल्म को कितने मिले अवॉर्ड?

जाहिर है कि 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 के लिए भी गई थी लेकिन नॉमिनेट नहीं हो सकी। अब आईफा अवॉर्ड्स में इस फिल्म ने शानदार सफलता हासिल की है। फिल्म को अलग-अलग कैटगरी में कई अवॉर्ड्स मिले हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' को तीन अवॉर्ड्स मिले हैं। जबकि 'आर्टिकल 370' ने 2 और 'किल' ने तीन अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट... यह भी पढ़ें: Aamir Khan को क्यों लगा था नहीं बन पाएगी 'Andaaz Apna Apna'? स्टारकास्ट से जुड़ा कनेक्शन

लापता लेडीज की पूरी लिस्ट

बेस्ट लीड एक्ट्रेस फीमेल- नितांशी गोयल (लापता लेडीज) बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज) बेस्ट फिल्म- (लापता लेडीज) बेस्ट डेब्यू फीमेल- प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज) बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल- रवि किशन- (लापता लेडीज) बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) - बिपलाब गोस्वामी  (लापता लेडीज) बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे (लापता लेडीज 'सजनी') बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - राम संपत (लापता लेडीज) बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई - (लापता लेडीज)

अन्य फिल्मों को मिले अवॉर्ड्स

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' में बेस्ट सिंगर फीमेल का अवॉर्ड श्रेया घोषाल (अमी जे तोमर 3.0) को मिला है। बेस्ट वीएफएक्स का अवॉर्ड रेड चिलीज वीएफएक्स को मिला है। वहीं लक्ष्य लालवानी को फिल्म 'किल' के लिए बेस्ट डेब्यू (मेल) का अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड सुभाष साहू, बोलोय कुमार डोलाई, राहुल करपे को और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड रफ़ी महमूद को मिला है।


Topics: