IIFA Awards 2025: जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2025) का आयोजन किया गया। इस दौरान बॉलीवुड स्टार्स ने खूब लाइमलाइट चुराई। किसी ने अपने लुक से तो किसी ने अपने स्वैग से ग्लैमर का दिखाया। सोशल मीडिया पर इस इवेंट के तमाम वीडियोज सामने आए हैं। इंटरनेट पर एक वीडियो ऐसा भी है, जिसमें कृति सेनन, करीना कपूर और कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं, लेकिन ये क्या वीडियो में कृति ने कार्तिक को इग्नोर कर दिया।
करीना कपूर, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीना कपूर, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कार्तिक और करीना स्टेज पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान कृति सेनन स्टेज पर खड़े लोगों से मिलने जाती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कृति, कार्तिक को इग्नोर करके सीधा करीना कपूर के पास जाती हैं और उन्हें हग करती हैं।
यूजर्स ने कार्तिक को किया सपोर्ट
इसके बाद कृति साइड में खड़ी हो जाती हैं और कार्तिक सब देख रहे होते हैं। वीडियो को देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस ने कार्तिक को फुल इग्नोर किया है। जैसे ही इंटरनेट पर वीडियो सामने आया, तो कार्तिक के फैंस को ये रास नहीं आया और उन्होंने एक्टर को सपोर्ट किया। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि पहचानी नहीं होगी। दूसरे यूजर ने लिखा कि कार्तिक आर्यन को फ्लॉप लोगों की जरूरत नहीं।
गले लगते नजर आए कार्तिक और कृति
तीसरे यूजर ने लिखा कि कार्तिक में इगो नहीं है और कार्तिक बड़ा स्टार है, इसलिए कृति इग्नोर कर रही है। एक और यूजर ने कमेंट किया कि आज से कृति का बॉयकाट। एक अन्य ने कमेंट किया कि पर इग्नोर किया क्यों? इस तरह के कमेंट्स करके लोगों ने कार्तिक को सपोर्ट किया है। इतना ही नहीं बल्कि कार्तिक और कृति का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Salman Khan की फिल्म के रीमेक की उड़ी अफवाहें, Sikandar के निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी