IC 814: The Kandahar Hijack Controversy: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर विमान हाईजैक को लेकर 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' रिलीज क्या हुई कि इंटरनेट पर बवाल खड़ा हो गया। सीरीज को लेकर लोगों ने अपनी बात रखी और सीरीज पर आरोप लगाए। इस मामले में बीते दिन मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को तलब किया था। वहीं, सरकार ने तीखा सवाल भी पूछा है। साथ ही इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका के जरिए सीरीज को ओटीटी से हटाने की मांग उठी है।
मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने पूछा सवाल
दरअसल, ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ की आलोचना के बाद सरकार ने भी इस पर सख्त रवैया दिखाया और मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने नेटफ्लिक्स के प्रतिनिधियों को समन भेजते हुए पूछा कि सीरीज को ऑफ एयर क्यों नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही इसका भी जवाब देने को कहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को कार्रवाई का सामना क्यों नहीं करना चाहिए? ये मामला इस वक्त खूब चर्चा में है और इसको लेकर रोज कुछ ना कुछ बवाल हो ही रहा है।
क्या है पूरा मामला?
सीरीज की ओटीटी रिलीज के बाद से ही इस पर लोगों का तीखा रिएक्शन आ रहा है। सामने आई रिपोर्ट्स और सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि सीरीज को सच्चाई से दूर रखा गया है। सीरीज के बायकॉट की मांग इसलिए भी है क्योंकि इसमें आतंकवाद के कुकृत्य को छिपाने की कोशिश की गई है। आतंकवाद की हैवानियत को छिपाना और आतंकवाद का नरम रूप दिखाना बॉलीवुड को फिर से भारी पड़ा है। इसके अलावा सीरीज पर हिन्दुओं को बदनाम करने की साजिश रचने का भी आरोप है। प्लेन हाईजैक करने वाले इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर को सीरीज में नाम बदलकर दिखाया गया है, जो भोला और शंकर हैं।