Hrithik Roshan-Jr NTR: हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर पहले से ही बज बना हुआ था और इससे सभी को बेहद उम्मीदें थी, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसकी उम्मीद की गई थी। इस बीच अब एक नई अफवाह ने तूल पकड़ लिया है। जी हां, सुनने में आया है कि फिल्म की रिलीज के बाद ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि अगर दोनों में साथ में एक फिल्म में काम किया है, तो अब ऐसा क्या हुआ कि दोनों के बीच लड़ाई हो गई? आइए जानते हैं…
क्यों उड़ रही दोनों के बीच अनबन की अफवाह?
दरअसल, फिल्म की रिलीज के बाद सुनने में आया कि ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। फिल्म को मिले खराब रिस्पॉन्स के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। हालांकि, कुछ फैंस का ये भी कहना है कि ऐसा नहीं हैं और ऋतिक ने जूनियर एनटीआर को पहले कभी फॉलो किया ही नहीं था। इसलिए अब ये अफवाह ज्यादा जोरों से उड़ रही है।
---विज्ञापन---
फिल्म 'वॉर 2' के कलेक्शन में गिरावट
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच लड़ाी की अफवाह को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। साथ ही दोनों स्टार्स की ओर से भी इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। अब देखने वाली बात होगी कि ऋतिक रोशन या जूनियर एनटीआर दोनों इस पर कुछ रिएक्ट करते हैं या नहीं? इसके अलावा अगर फिल्म 'वॉर 2' की बात करें तो फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है कि फिल्म 'वॉर 2' अपनी रिलीज के पहले दिन ही रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से टकराई है।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्यों कैंसिल हुआ मीडिया टूर, आज तो नहीं घर में कब होगी पत्रकारों की एंट्री?