Hrithik Roshan Sons Dance Video Viral: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपने फैमिली फंक्शन को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक्टर के कजिन ब्रदर ईशान रोशन शादी के बंधन में बंध गए हैं. अब सोशल मीडिया पर शादी के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों ऋदान और ऋेहान के साथ डांस कर रहे हैं. ऋतिक के डांस से ज्यादा उनके बेटे ऋदान और ऋेहान के डांस मूव्स के चर्चे हो रहे हैं. दोनों बेटे सुर्खियों में आ गए हैं और लोग जानने चाहते हैं कि आखिर ऋतिक के दोनों बेटे क्या करते हैं?
दरअसल ऋतिक और सुजैन खान के बड़े बेटे ऋेहान 19 साल के हैं और वो म्यूजिक की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ऋेहान को यूएस के बर्कले कॉलेज में स्कॉलरशिप से एडमिशन मिला था. वहीं ऋतिक के छोटे बेटे ऋदान 17 साल के हैं और उन्हें म्यूजिक के साथ-साथ पेंटिंग करने में भी इंटरेस्ट है. फिलहाल वो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. अब चाचा ईशान रोशन की शादी के दौरान ऋेहान और ऋदान दोनों लाइमलाइट में आ गए हैं और अपने डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर भी छा गए हैं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---