TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए लव बर्ड्स Hrithik Roshan और Saba Azad, वीडियो में कैद हुई ट्रोलिंग की वजह

Hrithik Roshan Saba Azad Trolled: बी-टाउन के पॉपुलर लव बर्ड्स ऋतिक रोशन और सबा आजाद इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद सभी लोग इस कपल के पीछे हाथ धोकर पड़ गए।

Image Credit: Instagram
Hrithik Roshan Saba Azad Trolled: बी-टाउन के पॉपुलर लव बर्ड्स ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इनका एक वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद सभी लोग इस कपल के पीछे हाथ धोकर पड़ गए और इनकी ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया। आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है जिसकी वजह से ये दोनों ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गए ये भी जान लेते हैं। यह भी पढ़ें:

Naga Chaitanya ने बिन कुछ कहे दिया Samantha Ruth Prabhu संग पैचअप का हिंट! एक्टर का लेटेस्ट पोस्ट देख खुशी से झूमने लगे फैंस

वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, ऋतिक और सबा को आज साथ में वीकेंड का लुफ्त उठाते हुए देखा गया। इन दोनों को पैपराजी ने साथ में स्पॉट कर लिया। जिसके बाद इनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस वीडियो में ये कपल कैज़ुअल लुक में घूमता हुआ दिखा दे रहा है। लेकिन लगता है फैंस को इनका ये लुक ज़रा भी पसंद नहीं आया। ऐसे में ट्रोलर्स ने सबके सामने इन्हें निचा दिखाना शुरू कर दिया। अब ऋतिक रोशन और सबा आजाद का जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

यूजर्स ने किया ट्रोल

सामने आए वीडियो में ऋतिक जहां ब्लू टीशर्ट और ऑफ वाइट पैन्ट्स में नज़र आ रहे हैं। वहीं, उनकी लेडी लव व्हाइट टीशर्ट और लूज पैंट के साथ लुक को सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं। मगर सबा की ये लूज पैंट देखकर लोगों की हंसी छूट गई। ऐसे में एक यूज़र ने इनके लुक पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सबा ने ऋतिक की पैंट क्यों पहनी है?' एक ने कहा, 'सबा मैम का पैंट इतना बड़ा है कि इसमें 2 हाफ पैंट सिलवा लू मैं।' एक कमेंट आया, 'गर्लफ्रेंड वाकई बर्तन वाली जैसी दिखती है।' वहीं एक यूज़र बोला, 'ऋतिक रोशन इतने पैसे कमाने का क्या फ़ायदा अपनी गर्लफ्रेंड को ढंग की पेंट नहीं लेकर दे सकते।'

कूड़ा बीनने वाली से सबा का कम्पेरिज़न

इतना ही नहीं एक ट्रोलर ने लिखा, 'सबा कूड़ा बीनने वाली जैसी दिखती हैं।' अब कुछ इसी तरह से लोग सबा का मज़ाक बनाते दिख रहे हैं। साथ ही ऋतिक भी इस चक्कर में मज़ाक बनकर रह गए हैं। बात दें, ये पहले बार नहीं है जब ये कपल यूं सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हो। आए दिन ये दोनों किसी ने किसी वजह से यूं ही सुर्खियों में बने रहते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---