TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Kunal Khemu: कुणाल खेमू ऐसे बने बेहतर कलाकार, शुरूआत में किये थे गंभीर रोल

Kunal Khemu: बॉलीवुड के स्टार कुणाल खेमू किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर को अलग अलग जोनर की फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में कुणाल खेमू कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘पॉप कौन?’ और ‘कंजूस मक्खीचूस’ में नजर आए थे। बात कॉमेडी की करें तो उसमें भी उन्होंने अपनी शानदार […]

Kunal Khemu: बॉलीवुड के स्टार कुणाल खेमू किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर को अलग अलग जोनर की फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में कुणाल खेमू कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 'पॉप कौन?' और 'कंजूस मक्खीचूस' में नजर आए थे। बात कॉमेडी की करें तो उसमें भी उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग का परिचय दिया है।

कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं कुणाल Kunal Khemu

कुणाल खेमू ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, कैसे उन्होंने रूढ़िवादिता को तोड़ा है। उन्होंने कहा, "जब मैंने शुरुआत की तो मुझे केवल गंभीर रोल मिले थे। फिर मुझे 'ढोल' फिल्म ऑफर की गई। 'ढोल' करने के बाद मैंने '99', 'गोलमाल' और यहां तक कि ' गो गोवा गॉन' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इनमें से 90 प्रतिशत सभी कॉमेडी फिल्में थीं। इसके बाद मुझे 'कलंक', 'मलंग' और 'अभय' जैसी फिल्में ऑफर हुईं थीं।''
ये भी पढ़ेंः Krushna Abhishek In The Kapil Sharma Show: फिर खुलेगा ‘सपना’ का पार्लर, TKSS में कृष्णा अभिषेक की हुई वापसी
कुणाल ने आगे बात करते हुए कहा कि, मैं जो कॉमेडी कर रहा था, ये सभी एक स्वागत योग्य बदलाव थे। एक व्यक्ति को विभिन्न शैलियों में काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि यह आपको एक बेहतर कलाकार बनने में मदद करता है।"

कुणाल खेमू पर्सनल लाइफ

आपको बता दें कि कुणाल खेमू और सोहा अली खान बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स की लिस्ट में आते हैं। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। बता दे कि दोनो ने लव मैरिज की थी। अब दोनों एक प्यारी सी बच्ची के पेरेंट्स बन चुके हैं। उनकी बेटी का नाम इनाया है जो अक्सर अपने माता-पिता के साथ कई मौकों पर स्पॉट की जाती हैं।
ये भी पढ़ेंः Priyanka Chopra: करियर में आने वाली परेशानियों पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा, कहा- ‘बॉलीवुड में राजनीति के चलते चुना हॉलीवुड’

कुणाल खेमू वर्कफ्रंट Kunal Khemu

बात कुणाल खेमू के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही 'द फैमिली मैन' फेम राज-डीके स्टारर फिल्म 'गुलकंद टेल्स' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के कुणाल के फैंस को बड़ा बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ेंः मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.