TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

Housefull 5 की बॉक्स ऑफिस पर गिरती जा रही कमाई, Thug Life का भी बुरा हाल

Housefull 5 Vs Thug Life Box Office Report: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज के 8वें दिन आकर भी 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। वहीं ठग लाइफ का भी बुरा हाल है।

‘हाउसफुल 5’ और ‘ठग लाइफ’ का कलेक्शन। image credit- imdb
Housefull 5 Vs Thug Life Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 को शुरुआती तीन दिन में जितनी बेहतरीन ओपनिंग मिली थी, वह जादू अब कहीं बंद सा पड़ता दिख रहा है। ओपनिंग डे पर 23 करोड़ रुपये कमाने वाली इस मल्टीस्टारर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। दिन पर दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ बॉक्स ऑफिस पर अपनी आखिरी सांसें गिन रही है। आइए एक नजर डालते हैं दोनों फिल्मों की अब तक हुई कमाई पर....

हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीस, नागिस फाखरी समेत 20 बॉलीवुड स्टार्स से सजी फिल्म हाउसफुल 5 ने दमदार ओपनिंग ली लेकिन इसके बाद से कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। 8वें दिन फिल्म का सबसे कम कलेक्शन दर्ज किया गया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने 8वें दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कुल 6.07 करोड़ रुपये की कमाई की है।

हाउसफुल 5 का टोटल कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने पहले वीकेंड में 23 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। इसके बाद शनिवार को 31 करोड़ रुपये और रविवार को 32.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने सोमवार को 13 करोड़, मंगलवार को 11.25 करोड़, बुधवार को 8.5 करोड़, गुरुवार को 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ हाउसफुल 5 का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 133.32 करोड़ रुपये हो गया है। यह भी पढ़ें: The Traitors में करण जौहर के शो में 3 ट्रेटर कौन हैं? जिसमें एक शक ऑफ सर्कल पर एलिमिनेट

ठग लाइफ का कैसा हाल?

उधर, कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने पहले दिन 15.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। इसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ठग लाइफ ने 9वें दिन आकर भी 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया है। इसकी टोटल कमाई अभी तक कुल 44.75 करोड़ रुपये हुई है।


Topics:

---विज्ञापन---