Housefull 5 Vs Thug Life Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में 6 जून को रिलीज हुई थी। पहले ही दिन ओपनिंग डे पर इसने धमाल मचा दिया था। वीकेंड पर शनिवार और रविवार को इसकी कमाई जबरदस्त रही। आलम ये हुआ कि 'हाउसफुल 5' इस साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। हालांकि अब इसकी कमाई लगातार गिरती जा रही है। छठे दिन फिल्म की कमाई में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं 'हाउसफुल 5' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
'हाउसफुल 5' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। इससे पहले फिल्म ने मंगलवार को 11.25 करोड़ रुपये कमाए थे। सोमवार को 'हाउसफुल 5' की कमाई 13 करोड़ रुपये रही थी। अब फिल्म की टोटल कमाई 119.75 करोड़ रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर को मिला था तगड़ा रोल, फिर क्यों नहीं बनी बात?
लगातार गिर रही कमाई
पिछले हफ्ते की कमाई पर नजर डालें तो 'हाउसफुल 5' ने 23 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। इसके बाद अगले दिन शनिवार को फिल्म ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि रविवार को फिल्म की कमाई 32.5 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। इस हिसाब से देखा जाए तो 'हाउसफुल 5' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
ठग लाइफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
उधर, साउथ एक्टर कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 15.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। दूसरे हफ्ते में आकर इसने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद 'ठग लाइफ' का टोटल कलेक्शन 42.25 करोड़ रुपये हो गया है।