TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

8 IMDB रेटिंग वाली वो फिल्म, जिसने ऑस्कर तक लगाई दहाड़; लोगों को दिखाया समाज का आईना

Netflix Trending Movie: बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी है जो ट्रेंडिंग बनी हुई है. फिल्म में समाज की सच्चाई लोगों को दिखाई गई है. वहीं ये फिल्म ऑस्कर तक भी दहाड़ लगा चुकी है. नेटफ्लिक्स पर भी ये ट्रेंड हो रही है. चलिए आपको भी फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं.

नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही ये वेब सीरीज

Netflix Trending Movie: भारतीय सिनेमा में बनने वाली कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो हमे समाज की सच्चाई का आईना दिखाती हैं. ये फिल्में हमें अंदर तक झकझोर कर रख देती हैं. कुछ फिल्में तो ऐसी होती हैं जिनसे हम रिलेट भी करने लगते हैं. बॉलीवुड की भी एक फिल्म काफी चर्चाओं में बनी हुई है, जिसने नेटफ्लिक्स पर आते ही धाक जमा ली है. साथ ही इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी 8 है. वहीं ये फिल्म ऑस्कर तक भी दहाड़ लगा चुकी है. जी हां हम बात कर रहे हैं जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की लेटेस्ट फिल्म 'होमबाउंड' की. ये फिल्म ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुकी है. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी दो दोस्त मोहम्मद शोएब और चंदन कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों का सपना है कि वो पुलिस की वर्दी पहनकर देश की रक्षा करें. सपना पूरा करने के लिए शोएब और चंदन कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन उनका रास्ता आसान नहीं होता. समाज की पुरानी सोच बार-बार उनके सामने दीवार बनकर खड़ी हो जाती है. जहां शोएब को उसकी धार्मिक पहचान की वजह से रोका जाता है तो वहीं चंदन को अपनी जाति के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कहां हैं सलमान खान-माधुरी दीक्षित की ‘हम आपके हैं कौन’ की चमेली? 31 साल बाद बदला लुक, पहचानना भी मुश्किल

---विज्ञापन---

समाज की सच्चाई

कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है ये हमे सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या सिर्फ मेहनत और ईमानदारी से सपने पूरे हो सकते हैं, या फिर समाज की बनाई सीमाएं उनसे भी बड़ी होती हैं. इसी बीच सुधा भारती का किरदार कहानी में उम्मीद की किरण बनकर आता है. सुधा भी इन मुश्किलों से गुजर रही होती है, लेकिन वो अपने सपनों के आगे किसी को आने नहीं देती. सुधा की वजह से ही चंदन और शोएब को भी हिम्मत मिलती है.

यह भी पढ़ें: 43 साल बाद इस भोजपुरी ब्लॉकबस्टर की थिएटर्स में वापसी, स्टारकास्ट से री-रिलीज तक, जानें सब कुछ

फिल्म में कौन-कौन?

नीरज घेवाण के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें मोहम्मद शोएब का किरदार ईशान खट्टर ने निभाया है. वहीं चंदन कुमार का किरदार विशाल जेठवा और सुधा भारती का किरदार जाह्नवी कपूर ने निभाया है. इन तीनों के अलावा फिल्म में शालिनी वत्स, हर्षिका परमार और दाधी आर पांडे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---