Hina Khan Wedding Mehendi: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून को अपनी और रॉकी की शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया। हिना खान की शादी की तस्वीरें इस वक्त पूरे इंटरनेट पर छाई हुई हैं। किसी ने भी नहीं सोचा था कि हिना खान इस वक्त शादी करेंगी, जब वो कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं। ऐसे में फैंस हिना खान की शादी की तस्वीरें देखकर भौचक्के रह गए। वैसे एक और चीज थी, जिसने फैंस को हैरान कर दिया। हिना खान का सिंपल ब्राइडल लुक और खासकर उनकी मेहंदी सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है।
हिना को शादी की मेहंदी लगाने वाली आर्टिस्ट कौन?
हिना खान की ब्राइडल मेहंदी बेहद खूबसूरत है। एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग आउटफिट और मेकअप की तरह शादी की मेहंदी को भी मिनिमल रखा है। उनके हाथ जितने खूबसूरत लग रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत और यूनिक हिना के पैर की मेहंदी है। अक्सर दुल्हन पांव के ऊपर मेहंदी लगवाती हैं, लेकिन हिना ने पैर के ऊपर और नीचे दोनों तरफ खूबसूरत डिजाइन बनवाया है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर हिना को शादी की मेहंदी किसने लगाई है? हिना ने खुद अपनी ब्राइडल मेहंदी आर्टिस्ट के नाम का खुलासा कर दिया है।
अंबानीज, टाटा और बिरला को भी लगा चुकीं मेहंदी
आपको बता दें, हिना खान को उनके स्पेशल डे पर मेहंदी लगाने वाली आर्टिस्ट कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन हैं। वीना नागदा ने हिना खान को उनकी शादी की मेहंदी लगाई है। बता दें, वीना नागदा की बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच भारी डिमांड है। उनके क्लाइंट्स की लिस्ट में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ-साथ अंबानीज, टाटा और बिरला भी शामिल हैं। दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर जैसे सेलेब्स को वीना नागदा शादी की मेहंदी लगा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: मातम में बदली खुशी, Virat-Anushka से लेकर R Madhavan तक इन सेलेब्स ने जताया दुख
बॉलीवुड मेहंदी क्वीन की सेलेब्स के बीच भारी डिमांड
उनकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि पूरी कपूर फैमिली कई सालों से सिर्फ उन्हीं से मेहंदी लगवाना पसंद करती है। किसी के घर शादी हो या करवाचौथ का मौका हो, सभी बॉलीवुड सेलेब्स वीना नागदा को ही याद करते हैं। उनके सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े सेलेब्स, राजनेताओं और बिजनेसमैन परिवारों के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें खुद उन्होंने मेहंदी लगाई है। अब इस लिस्ट में इंडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान का नाम भी शामिल हो गया है।