पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर इस वक्त सभी के निशाने पर हैं। अचानक एक्ट्रेस को लोगों ने इंस्टाग्राम पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। हिना खान ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोगों के गुस्से का शिकार हो गई हैं। एक्ट्रेस से उनके फैंस भी खफा हो गए हैं और अब वो हिना खान को न सिर्फ खरी खोटी सुना रहे हैं, बल्कि इंस्टाग्राम से अनफॉलो करने की धमकी भी दे रहे हैं। अब ये बवाल क्यों हो रहा है ये भी जान लेते हैं।
हिना खान पहुंचीं साउथ कोरिया
दरअसल, आज हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस ने ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं और फैंस को एक खास खबर दी है। हिना खान ने फ्लाइट से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'यहां एकमात्र साउथ कोरिया की बेहद जरूरी और बेहद रोमांचक यात्रा शुरू होती है। खूबसूरत कोरियाई प्रायद्वीप की यह मेरी पहली यात्रा है। मैं सियोल के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय स्थलों को देखने के लिए उत्सुक हूं..।' इसके बाद उन्होंने गर्मजोशी और सहायता की सराहना की है..।
लोगों ने हिना को ट्रोल कर दी अनफॉलो करने की धमकी
अब हिना खान की इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोगों ने हिना को जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा, 'सभी पाकिस्तानी उसे अनफॉलो करें और रिपोर्ट करें।' एक ने कहा, 'तुम्हें अनफॉलो कर रहे हैं।' किसी ने लिखा, 'नफरत हो गई मुझे हिना खान तुम से। मैं अनफॉलो करती हूं इस बेगैरत औरत को।' एक ने लिखा, 'जय हिंद कहकर इंडिया से भागने वाली।' एक कमेंट आया, 'मुसलमानों के नाम पर एक धब्बा है ये औरत।'
[caption id="attachment_1181165" align="aligncenter" ] Hina Khan[/caption]
यह भी पढ़ें: Virat Kohli से 2 स्टार क्रिकेटर्स ने दिखाई वफादारी, ‘जोकर’ कहने पर Rahul Vaidya को किया अनफॉलो?
हिना हुईं लोगों के गुस्से का शिकार
किसी ने कहा, 'पता है अब जंग होगी, मुल्क छोड़कर भागो।' एक कमेंट कर, 'युद्ध होने से सब पैसे वाले दूसरे देश चले जाएंगे.. गरीब लोग युद्ध के पीड़ित बनेंगे..।' अब लोग कह रहे हैं कि हिना खान डर की वजह से देश छोड़कर भाग गई हैं। हिना खान की ट्रिप की टाइमिंग की वजह से वो लोगों के गुस्से का शिकार हो गई हैं।