TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Hina Khan ने Surgery के बाद शेयर की ताजा पोस्ट, कैंसर के दर्द से जवाब दे रही हिम्मत

Hina Khan Cancer Treatment: टीवी एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इस वक्त हिना खान के लिए हर कोई दुआ कर रहा है। वो लगातार दर्द को सहन कर रही हैं। अब हिना ने अपने फैंस के साथ पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी सर्जरी हुई है और सर्जरी के बाद वो अब रिकवर कर रही हैं। क्या है पूरा मामला, इस रिपोर्ट में जानिए।

Hina Khan Surgery
Hina Khan Surgery: टीवी एक्ट्रेस हिना खान की कैंसर से जंग जारी है। वो लगातार अपने फैंस के साथ अपनी जर्नी को शेयर कर रही हैं। हिना खान फिलहाल थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं। इस दौरान हिना खान खुद को पॉजिटिव रखने के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं। अब हिना ने एक और पोस्ट के जरिए अपने दर्द को बयां किया है। हिना ने बताया है कि वो कितने दर्द में हैं लेकिन फिर भी वो लगातार हंसकर सारा दर्द सहन कर रही हैं।

हिना ने शेयर किया पोस्ट

हिना खान ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है कि वो दर्द में हैं लेकिन फिर भी हंसती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में लिखा है- 'लगातार दर्द में हूं,लेकिन फिर भी हंस कर सहन कर रही हूं। हर एक सेकंड सहन कर रही हूं। किसी को दिखाती नहीं अपना दर्द लेकिन बस सहन कर रही हूं। सबको कहती हूं ठीक हूं लेकिन फिर भी दर्द झेल रही हूं'। [caption id="attachment_787980" align="alignnone" ] Hina Khan Post[/caption]

हिना खान की हुई सर्जरी

इसके अलावा आपको बता दें हिना खान की हाल में ही एक सर्जरी हुई है, जो कि उनके लिए काफी मुश्किल रही। उन्होंने अस्पताल की ओर से मिले एक नोट को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। हिना द्वारा शेयर किए गए नोट से पता चल रहा है कि हिना की हाल ही में सर्जरी हुई है जिसके बाद वो रिकवरी की तरफ बढ़ रही हैं। नोट में हिना के लिए लिखा गया है कि सर्जरी उनके लिए काफी मुश्किल रही लेकिन वो रिकवर कर रही हैं। फिलहाल हिना मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में दाखिल हैं। [caption id="attachment_787981" align="alignnone" ] Hina Khan Post[/caption]

हिना के लिए फैंस के कमेंट्स

हिना के लिए टीवी और फिल्म जगत से लगातार दुआएं मांगी जा रही हैं। हर कोई उनके ठीक होने की कामना कर रहा है। उनके फैंस से लेकर उनके इंडस्ट्री में दोस्त और को-एक्टर्स हर कोई हिना के लिए प्रार्थना कर रहा है। यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: Sai Ketan Rao ने Lovekesh Kataria पर उठाया हाथ! फेंक दी कुर्सी, वीडियो हुआ वायरल


Topics:

---विज्ञापन---