Hina Khan Surgery: टीवी एक्ट्रेस हिना खान की कैंसर से जंग जारी है। वो लगातार अपने फैंस के साथ अपनी जर्नी को शेयर कर रही हैं। हिना खान फिलहाल थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं। इस दौरान हिना खान खुद को पॉजिटिव रखने के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं। अब हिना ने एक और पोस्ट के जरिए अपने दर्द को बयां किया है। हिना ने बताया है कि वो कितने दर्द में हैं लेकिन फिर भी वो लगातार हंसकर सारा दर्द सहन कर रही हैं।
हिना ने शेयर किया पोस्ट
हिना खान ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है कि वो दर्द में हैं लेकिन फिर भी हंसती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में लिखा है- 'लगातार दर्द में हूं,लेकिन फिर भी हंस कर सहन कर रही हूं। हर एक सेकंड सहन कर रही हूं। किसी को दिखाती नहीं अपना दर्द लेकिन बस सहन कर रही हूं। सबको कहती हूं ठीक हूं लेकिन फिर भी दर्द झेल रही हूं'।
[caption id="attachment_787980" align="alignnone" ] Hina Khan Post[/caption]
हिना खान की हुई सर्जरी
इसके अलावा आपको बता दें हिना खान की हाल में ही एक सर्जरी हुई है, जो कि उनके लिए काफी मुश्किल रही। उन्होंने अस्पताल की ओर से मिले एक नोट को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। हिना द्वारा शेयर किए गए नोट से पता चल रहा है कि हिना की हाल ही में सर्जरी हुई है जिसके बाद वो रिकवरी की तरफ बढ़ रही हैं। नोट में हिना के लिए लिखा गया है कि सर्जरी उनके लिए काफी मुश्किल रही लेकिन वो रिकवर कर रही हैं। फिलहाल हिना मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में दाखिल हैं।
[caption id="attachment_787981" align="alignnone" ] Hina Khan Post[/caption]