हिना के कीमोथेरेपी हुए पूरे
हिना खान ने बताया कि उनके कीमोथेरेपी सेशन अब पूरे हो चुके हैं। एक्ट्रेस से जब विरल भयानी की तरफ से पूछा गया कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा। इस पर हिना ने कहा कि उनके कीमोथेरेपी सेशन्स पूरे हो चुके हैं। अब बस उनके इम्युनो थेरेपी चल रही हैं। इम्युनो थेरेपी के दौरान बॉडी के इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाया जाता है। फिलहाल कैंसर का दर्द झेल चुकीं हिना की बॉडी काफी वीक हो गई है। हालांकि हिना की इस बात से फैंस को राहत मिली है।हिना ने रोजलिन पर साधा निशाना
हिना ने पोस्ट के जरिए दिया जवाब
---विज्ञापन---