Hina Khan: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हिना खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर भी करती है। इन दिनों हिना कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का सामना कर रही हैं और इसका इलाज करवा रही हैं। हिना को ब्रेस्ट कैंसर है, जो तीसरे स्टेज पर है। इस बीच हिना ने एक बार फिर से अपनी ट्रैवलिंग की फोटोज शेयर की है, जिनको देखकर कुछ लोगों के मन में सवाल है कि हिना कहां गई हैं? आइए जानते हैं कि हिना कहां गई हैं?
हिना ने शेयर की फोटोज
दरअसल, हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई सारी पोस्ट शेयर की है। पहले पोस्ट में हिना ने अपने पासपोर्ट की फोटो और कॉफी गिलास की फोटो शेयर की है। इस फोटो में हिना का चश्मा भी नजर आ रहा है। दूसरे फोटो में हिना ने गाड़ी से फोटो शेयर की है, जिसकी सीट स्क्रीन पर किसी बीच की फोटो नजर आ रही है। तीसरे फोटो में हिना ने बहुत सारे स्नैक्स की तस्वीर साझा की है। साथ ही उन्होंने इंडिगो को थैंक्स भी किया है।
[caption id="attachment_919485" align="alignnone" ] hina khan[/caption]
[caption id="attachment_919483" align="alignnone" ] hina khan[/caption]
[caption id="attachment_919489" align="alignnone" ] hina khan[/caption]
[caption id="attachment_919487" align="alignnone" ] hina khan[/caption]
[caption id="attachment_919478" align="alignnone" ] hina khan[/caption]
[caption id="attachment_919480" align="alignnone" ] hina khan[/caption]
पोस्ट में क्या-क्या?
इसके बाद हिना ने अपने पोस्ट में अपनी नो फिल्टर सेल्फी शेयर की है, जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने पूछा है कि कैसी लग रही हूं। इसके अगले पोस्ट में हिना ने एक बीच जैसी फोटो शेयर की है, जिसमें एक विमान भी नजर आ रहा है। इसके बाद एक्ट्रेस ने बीच से कोकोनट की फोटो शेयर की है और लिखा है वेलकम ड्रिंक।
[caption id="attachment_919481" align="alignnone" ] hina khan[/caption]
[caption id="attachment_919482" align="alignnone" ] hina khan[/caption]
घूमने गई हैं हिना खान
हिना खान ने इस सबके बाद एक कार की फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फोटो और शेयर की हैं और सबसे आखिर में उन्होंने रात के व्यू की तस्वीर साझा की है और लिखा है सुकून। हिना के पोस्ट से साफ है कि वो किसी इलाज या फिर काम के लिए बाहर नहीं गई हैं।
मालदीव्स में हैं हिना
जी हां, हिना खान मालदीव्स गई हैं और वहां से उन्होंने तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। गौरतलब है कि हिना खान इन दिनों अपने कैंसर का इलाज भी करवा रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस को लेकर फैंस परेशान रहते हैं और लोगों को हिना की चिंता रहती है, लेकिन एक्ट्रेस अपना बेहद ख्याल रखती हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं। हिना के फैंस और उनके चाहने वाले भी हिना के लिए दुआ करते हैं और उनके जल्दी ठीक होने की सभी उम्मीद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ‘मुझे आज यहां नहीं आना था…’, Bigg Boss 18 के सेट पर इमोशनल हुए Salman khan!