कंगुवा (Kanguva)
साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' का इंतजार उनके फैंस को काफी था। लेकिन वो कहते हैं ना नाम बड़े और दर्शन छोटे। बस कुछ ऐसा ही हुआ सूर्या की इस फिल्म के साथ भी। मगर जब ये फिल्म आई तो फ्लॉप ही साबित हुई। ये फिल्म 350 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और इनसे वर्ल्डवाइड 18 दिनों में सिर्फ 105 करोड़ कमाए। इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म की भी अगर बात करें तो वो भी सूर्या की फिल्म कंगुवा ही होगी।इंडियन 2 (Indian 2)
मैदान (Maidaan)
अजय देवगन के लिए ये साल बहुत ही मिला-जुला रहा है। जहां एक तरफ उनकी फिल्म 'सिंघम अगेन' ने बड़े बजट के बावजूद सिर्फ 275 करोड़ रुपये की ही कमाई की। वहीं उनकी दूसरी फिल्म 'मैदान' तो औंधे मुंह गिरी है। साल 2024 में अजय की पहली फिल्म रही मैदान, जो करीब 250 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 71 करोड़ की कमाई ही कर पाई और धराशाई हो गई।बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म में एक्शन था, ड्रामा था लेकिन फिर भी ये दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां आई थी लेकिन 350 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये की कमाए।जिगरा (Jigra)
हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो किसी ने भी कुछ खास पसंद नहीं की। आलिया भट्ट और वेदांग रैना की ये फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई लेकिन सिर्फ 55 करोड़ ही कमा पाई।