Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘धीरे-धीरे टुकड़ों…’, Hema Malini से नहीं सहा जा रहा धर्मेंद्र से बिछड़ने का दर्द, हीमैन की याद में तड़प रहीं एक्ट्रेस

Hema Malini: बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल यानी हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के साथ फोटो शेयर की है. साथ ही बेहद इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.

Hema Malini, Dharmendra. image credit- instagram

Hema Malini: बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल यानी हेमा मालिनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन समय-समय पर अभिनेत्री कुछ-कुछ पोस्ट करती रहती है. आज 8 दिसंबर को हीमैन का बर्थडे था. सभी को आज धर्मेंद्र की बेहद याद आई और उनके फैंस और चाहने वालों ने दिवंगत अभिनेता का बर्थडे भी मनाया. इस बीच हेमा मालिनी को धर्मेंद्र से बिछड़ने का दर्द परेशान कर रहा है. हेमा ने धर्मेंद्र के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. आइए जानते हैं कि उनके इस पोस्ट में क्या है?

हेमा मालिनी ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में हेमा ने धर्मेंद्र के साथ अपनी फोटो शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए हेमा ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. हेमा ने लिखा कि धरम जी, जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे दिल, दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है, जब आपने मुझे दिल तोड़कर छोड़ा था.

---विज्ञापन---

हेमा ने क्या लिखा?

धीरे-धीरे टुकड़ों को इकट्ठा कर रही हूं और अपने जीवन को फिर से बनाने की कोशिश कर रही हूं. यह जानते हुए कि आप हमेशा आत्मा में मेरे साथ रहेंगे. हमारे जीवन की खुशनुमा यादें कभी नहीं मिट सकतीं और उन पलों को फिर से जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है.

---विज्ञापन---

हेमा को सता रही हीमैन की याद

हेमा ने आगे लिखा कि मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं हमारे साथ बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जिन्होंने एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार को साबित किया और उन सभी खूबसूरत, खुशनुमा यादों के लिए जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी.

जन्मदिन मुबारक हो- हेमा

आपके जन्मदिन पर भगवान से मेरी प्रार्थना है कि वह आपको शांति और खुशी दें, जो आप अपनी विनम्रता और दिल की अच्छाई और मानवता के प्रति आपके प्यार के लिए पूरी तरह से हकदार हैं. जन्मदिन मुबारक हो. हेमा मालिनी का ये पोस्ट आते ही यूजर्स ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. हेमा के इस पोस्ट से साफ है कि वो धर्मेंद्र को कितना मिस कर रही हैं और हर पल उन्हें हीमैन की याद सता रही है.

यह भी पढ़ें- पलाश मुच्छल के बाद पलक ने भी किया ये काम, भाई ही नहीं बहन ने भी स्मृति मंधाना से तोड़ हर रिश्ता


Topics:

---विज्ञापन---