Hema Malini: हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी का कौन दीवाना नहीं है। भले ही आज इंडस्ट्री में कितनी ही टॉप की एक्ट्रेसस हों, लेकिन हेमा मालिनी आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। हालांकि, आज भी एक्ट्रेस से जुड़े कुछ किस्से ऐसे हैं, जिनके बारे में या तो लोग नहीं जानते या फिर बहुत कम लोगों को इनके बारे में पता है। आज एक ऐसा ही किस्सा हम आपको बताने वाले हैं, आइए जानते हैं...
26 साल बड़े एक्टर के साथ रोमांस
दरअसल, बात उस वक्त की है जब हेमा मालिनी ने अपनी पहली फिल्म की थी। इस फिल्म में हेमा मालिनी ने अपने से 26 साल बड़े एक्टर के साथ रोमांस किया था और इसके लेकर वो बहुत ही नर्वस भी थीं। बता दें कि हेमा मालिनी ने साल 1968 में फिल्म 'सपनों का सौदागर' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में हेमा के साथ राज कपूर नजर आए थे और हेमा, राज के साथ रोमांटिक सीन करने में झिझक रही थीं।
40 साल के थे राज कपूर
बता दें कि इसका खुलासा भी खुद हेमा मालिनी ने ही किया है। जी हां, एक बार लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने इस पर बात की थी और बताया था कि ये पल उनके लिए कैसा था। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि ये पल उनके लिए बेहद अजीब था। हेमा ने बताया था कि जब वो इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी तब उनकी उम्र महज 20 साल के आसपास थी और राज कपूर 40 साल के थे।
महेश कौल ने की थी मदद
हेमा ने बताया था कि शूरू में जब वो शूट पर गई तो बहुत घबरा गई थीं। हालांकि डायरेक्टर महेश कौल ने उस टाइम उनकी मदद की और उनकी हेल्प से ही वो किसी भी तरह के रोमांटिक सीन को शूट कर पाई थीं। हेमा ने इस बात को भी माना था कि ग्रेटेस्ट शोमैन के अपोजिट कास्ट होना उनके लिए अजीब था और वो इसके बारे में कुछ भी नहीं कह पाई थी।
फ्लॉप साबित हुई थी फिल्म
बता दें कि वैसे तो पहले ये रोल मुमताज करने वाली थीं, लेकिन फिर इसे हेमा को दे दिया गया था। इस फिल्म में उनके अलावा संजीव कुमार और धर्मेंद्र भी थे। इस फिल्म को लेकर हेमा का कहना था कि राज कपूर के साथ रोमांटिक सीन करना उनके लिए बहुत मुश्किल था। वहीं, अगर फिल्म की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
यह भी पढ़ें- Samantha Ruth के पिता Joseph Prabhu कौन? जिनके निधन से सदमे में साउथ इंडस्ट्री