TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Heeramandi 2 पर बड़ा अपडेट, मनीषा कोइराला ने बताया कब शुरू होगी शूटिंग

Manisha Koirala On Heeramandi 2: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के दूसरे सीजन पर मनीषा कोइराला ने अपडेट दिया है। दूसरे सीजन का ऐलान मेकर्स ने इस साल जून में किया था।

Heeramandi 2 Update.
Manisha Koirala On Heeramandi 2: संजय लीला भंसाली की सुपरहिट वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' इस साल 1 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज के जरिए भंसाली ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। देखते ही देखते यह सीरीज दर्शकों के बीच में जबरदस्त पॉपुलर हो गई। इस सफलता को देखते हुए मेकर्स ने एक अनोखा वीडियो शेयर करते हुए दूसरे सीजन का ऐलान किया। इसके बाद से फैंस 'हीरामंडी' के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खुद एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने 'हीरामंडी 2' पर अपडेट दिया है। साथ ही बताया है कि दूसरे सीजन की शूटिंग कब से शुरू होगी।  

एक्ट्रेस ने दिया अपडेट

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बातचीत के दौरान मनीषा कोइराला ने 'हीरामंडी 2' के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इसकी शूटिंग अगले साल 2025 में शुरू हो सकती है। हम सभी वापस आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भंसाली के प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा कुछ शेयर नहीं किया।

कब से शुरू होगी शूटिंग

मनीषा कोइराला ने कहा, 'मुझे नहीं पता है कि 'हीरामंडी 2' की शूटिंग कब शुरू होगी। फिलहाल तो संजय लीला भंसाली 'लव एंड वॉर' पर काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इसकी शूटिंग के बाद ही हीरामंडी 2 पर विचार किया जाएगा। मैं इस सीरीज का ऐलान करने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं। यह बहुत खास है। यह भी पढ़ें: Singham Again से Kanguva, बजट भी पार नहीं कर पाईं ये 6 बड़ी फिल्में

इस साल जून में हुई घोषणा

बता दें कि मेकर्स की तरफ से 3 जून को 'हीरामंडी' के दूसरे सीजन का ऐलान किया था। पोस्ट के साथ कैप्शन दिया गया था, 'महफिल फिर से जमेगी, हीरामंडी: सीजन 2 जो आने वाला है।' इस घोषणा के बाद से ही फैंस दूसरे सीजन के लिए बेताब हैं।

मल्लिका जान बनी थीं मनीषा

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, प्रतिभा रांटा और फरदीन खान, ताहा शाह बादशाह, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और जेसन शाह समेत स्टार्स प्रमुख किरदार में नजर आए थे। मनीषा कोइराला ने इस सीरीज में 'मल्लिका जान' का किरदार निभाया था, जो बेहद पॉपुलर हुआ था।


Topics:

---विज्ञापन---