TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Rahul Fazilpuria के बॉलीवुड में कौन से गाने हुए हैं हिट? जानलेवा हमले से अचानक ट्रेंड हुए सिंगर

Rahul Fazilpuria Bollywood Songs: हरियाणवी रैपर फाजिलपुरिया ने बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं, जिन्हें लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं।

रैपर फाजिलपुरिया के हिट बाॅलीवुड सॉन्ग। Photo Credit- Instagram
Rahul Fazilpuria Bollywood Songs: हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया अचानक से ट्रेंड में आ गए हैं। सोमवार देर शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने रैपर पर उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया जब वह गुरुग्राम से कहीं जा रहे थे। रैपर अपनी सफेद रंग की थार में थे और तभी हमलावरों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मौके से रैपर ने अपनी अपनी गाड़ी को तेजी से भगाया और हमले से बाल-बाल बच निकले। जिन लोगों को नहीं पता है कि उन्हें बता दें कि राहुल फाजिलपुरिया हरियाणा के मशहूर रैपर हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। रैपर ने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए हैं।

एक गाने ने बदली फाजिलपुरिया की किस्मत

रैपर फाजिलपुरिया को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था। इसलिए उन्होंने फैमिली बिजनेस को न ज्वाइन करके सिंगर बनने का फैसला किया। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बॉलीवुड का पॉपुलर सॉन्ग 'लड़की कर गई चुल' फाजिलपुरिया का ही है। इस गाने को उस वक्त पॉपुलैरिटी मिली जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट इसमें नजर आए। आज भी लोग इस गाने को बेहद पसंद करते हैं। वहीं फाजिलपुरिया को इस गाने ने बॉलीवुड में मशहूर कर दिया।

इस गानों से भी धड़का चुके फैंस का दिल

'लड़की कर गई चुल' के अलावा भी फाजिलपुरिया ने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए हैं। उनके पॉपुलर गानों में हाई हील्स ते नाचे, लाला लोरी, बिल्ली बिल्ली, पल्लू लटके, जिम्मी चू और टू मैनी गर्ल्स शामिल हैं। इसके अलावा उनके हरियाणवी गाने भी बेहद पॉपुलर हैं। उनके यूट्यूबर चैनल पर 114 हजार फॉलोअर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यह भी पढ़ें: Rahul Fazilpuria को क्या सिद्धू मूसेवाला की तरह बनाया गया निशाना? फायरिंग से कैसे बचे रैपर

पुलिस मामले की कर रही है जांच

उधर, जब से रैपर फाजिलपुरिया पर हुए जानलेवा हमले की बात सामने आई है, पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा अज्ञात हमलावरों की तलाश भी कर रही है। फिलहाल हमले के बाद से फाजिलपुरिया का कोई रिएक्शन अभी तक सामने नहीं आया है।


Topics:

---विज्ञापन---