छोटे पर्दे के 2 स्टार्स के बीच एक बड़ी कंट्रोवर्सी छिड़ गई है। पॉपुलट शो 'बेइंतहा' की एक्ट्रेस प्रीतिका राव की चैट के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इसमें एक्ट्रेस ने अपने 'बेइंतहा' के को-स्टार हर्षद अरोड़ा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। प्रीतिका राव ने हर्षद अरोड़ा को लेकर लिखा है कि जो भी महिला उन्हें इंडस्ट्री में मिलती है, वो उसके साथ सोते हैं। अब ये स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद हर्षद अरोड़ा का रिएक्शन सामने आ गया है।
प्रीतिका ने हर्षद पर लगाया हर औरत के साथ सोने का आरोप
एक्टर ने ETimes को दिए बयान में खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। हर्षद अरोड़ा ने कहा कि वो नहीं जानते कि प्रीतिका ने ये सब क्यों कहा? उन्होंने ये पब्लिसिटी के लिए किया या फिर अटेंशन के लिए। ये बहुत ही बेमतलब था, क्योंकि बहुत साल हो गए हैं, तो अचानक ये सब क्यों लिखना? हर्षद ने बताया शो खत्म होने के बाद से उनकी और प्रीतिका की बात नहीं हुई है। साथ ही ये भी रिवील किया कि शूटिंग के दौरान दोनों की आपस में नहीं बनती थी, लेकिन दोनों प्रोफेशनल रहते थे।
https://www.reddit.com/r/IndianTellyTalk/comments/1k175v4/whats_the_tea_pratika_rao_calls_harshad_arora_a/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.filmibeat.com/television/news/2025/preetika-rao-controversy-update-will-harshad-arora-sue-beintehaa-co-star-over-womanizer-allegation-455821.html&rdt=58355
हर्षद ने प्रीतिका को दी मूव ऑन करने की सलाह
हर्षद अरोड़ा अब इस तरह के दावों से हैरान और शॉक्ड रह गए हैं। आपको बता दें, ऐसा कहा जा रहा है कि प्रीतिका ट्रैवल कर रही हैं और ऐसे में उनसे बात नहीं हो पा रही है। इसे लेकर हर्षद ने कहा, 'प्रीतिका इसे क्लैरिफी क्यों नहीं कर रही हैं? मैं नहीं जानता उन्होंने किस स्टेट ऑफ माइंड में ये सब कहा है। लगभग 12 साल हो गए हैं, मूव ऑन। आप हर समय आलिया बनकर उस जोन में नहीं रह सकतीं। फैंटेसी से बाहर निकलो।' हर्षद ने ये तक कह दिया कि वो अगर चाहें तो एक्ट्रेस को मानहानि का नोटिस भेज सकते हैं। हालांकि, उनके पास इतना समय नहीं है।
यह भी पढ़ें: ‘कोइंसिडेंस या जानबूझकर…’, Dhanashree का एयरपोर्ट से वीडियो वायरल, आखिर ऐसा क्या हुआ?
क्या प्रीतिका पर मुकदमा करेंगे हर्षद अरोड़ा?
हर्षद अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने इस बारे में अपने वकील दोस्त से भी बात की है और उन्होंने एक्टर को बताया कि वो कैसे प्रीतिका के इस दावे पर उन पर मुकदमा कर सकते हैं। हालांकि, हर्षद ने सोचा कि वो शूटिंग कर रहे हैं और उनके पास मुश्किल से वक्त होता है, जबकि प्रीतिका के पास काफी फ्री वक्त होता है और इसलिए वो अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा को इन सब में लगा रही हैं।