Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

फेमस साउथ एक्टर का 80 की उम्र में निधन, जानें कहां होगा Haripad Soman का अंतिम संस्कार

Haripad Soman Death News: साउथ के मशहूर एक्टर हरिपद सोमन का 80 की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हरिपद सोमन लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे.

Haripad Soman Death News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. फेमस डबिंग आर्टिस्ट और एक्टर हरिपद सोमन का 80 की उम्र में निधन हो गया है. हरिपद सोमन लंबी बीमारी से जूझ रहे थे जिसका इलाज कराते हुए चेन्नई में उनका निधन हो गया. फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग और डबिंग से उन्होंने ऑडियंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. उनके जाने से साउथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर भी एक्टर के फैंस उनकी फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

कहां होगा अंतिम संस्कार?

हरिपद सोमन का साउथ फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ा योगदान रहा है. एक्टिंग से लेकर डबिंग करने तक उन्होंने ऑडियंस के दिलों पर राज किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हरिपद सोमन लंबी बीमारी के चलते चेन्नई के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे. जिसके बाद उनका निधन हो गया. हरिपद सोमन का अंतिम संस्कार चेन्नई में ही उनके परिवार की मौजूदगी में गिया जाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मशहूर साउथ एक्टर का निधन, फिल्म डायरेक्टर ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म

---विज्ञापन---

इन फिल्मों से मिली पहचान

हरिपद सोमन ने अपने करियर की शुरुआत 'मनुष्यपुत्रन' फिल्म से की थी. हालांकि इस फिल्म में उन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था लेकिन इस किरदार का असर ऑडियंस पर काफी गहरा हुआ था. इस फिल्म के बाद एक्टर ने 'स्फोदनम' और 'गुरुवायूर केशवन' जैसी फिल्मों में भी काम कर सुर्खियां बटोरी थी. साल 1980 में अपना डबिंग करियर शुरू करने वाले हरिपद सोमन को एक्टिंग में भी महारथ हासिल थी.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का फ्लॉप हीरो साउथ में निकला ‘हीरा’, Amitabh Bachchan को टक्कर देकर बना हाईएस्ट पेड एक्टर

टीवी में भी किया काम

एक्टर की साल 1992 में 'महान' फिल्म आई थी जिसमें उनके किरदार की खूब तारीफ हुई थी. हालांकि इस फिल्म में हरिपद सोमन नजर नहीं आए थे लेकिन उन्होंने एक इंपोर्टेंट किरदार के लिए आवाज दी थी, जिसकी खूब तारीफ भी हुई थी. इस फिल्म में सुरेश गोपी अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्मों के अलावा हरिपद सोमन ने टीवी में भी काम किया था. इसके साथ ही हरिपद सोमन ने कोल्लम गंगा थिएटर्स के लिए नाटक लिखे और डायरेक्ट भी किए थे.


Topics:

---विज्ञापन---