TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Dwayne Johnson रेसिलंग के साथ एक्टिंग के भी ‘बादशाह’, OTT पर देखें उनकी ये 5 फिल्में

अमेरिकन सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ मजेदार फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप ओटीटी पर घर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।

Dwayne Johnson File Photo
फेमस रेसलर और अमेरिकन सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन को भला कौन नहीं जानता है? 2 मई, 1972 को प्रोफेशनल रेसलिंग फैमिली में जन्में ड्वेन को ज्यादातर फैंस उनके स्टेज नाम 'द रॉक' से जानते हैं। आज रॉक अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर दुनियाभर से लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वैसे तो फेमस रेसलर होने के साथ-साथ रॉक अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं। फिल्मों में चाहें एक्शन करना हो या कॉमेडी पंच मारना हो, रॉक हर चीज के बादशाह हैं। उनका कॉमिक अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है। आज जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको रॉक की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप OTT पर एन्जॉय कर सकते हैं।

फास्ट एंड फ्यूरियस हॉब्स एंड शॉ

पॉपुलर अमेरिकन फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के कई पार्ट्स में सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन नजर आए हैं। इसके अलावा उन्हें 'फास्ट एंड फ्यूरियस हॉब्स एंड शॉ' में देखा गया था। ये ड्वेन की कमाल की फिल्म है, जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

द गेम प्लान

ड्वेन जॉनसन की फिल्म 'द गेम प्लान' साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी क्वार्टरबैक जोय किंग्समैन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अनजान है कि उसकी आठ साल की बेटी है। जब वह बच्ची उसकी जिंदगी में आती है, तो उसकी जिंदगी बदल जाती है। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: Netflix से Jio Hotstar तक, मई में मनोरंजन का तड़का देने आ रहीं ये 8 फिल्में-सीरीज

जुमांजी: वेलकम टू द जंगल

एक जादुई बोर्ड गेम के इर्द-गिर्द घूमती हुई फिल्म 'जुमांजी: वेलकम टू द जंगल' ड्वेन जॉनसन की शानदार फिल्मों में से एक है। इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में बचपन के दोस्त गेम के अंदर एक अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं और यंग हो जाते हैं। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है। इसका दूसरा पार्ट 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' भी आप इसी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

जंगल क्रूज

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'जंगल क्रूज' एडवेंचर से भरपूर फिल्म है, जिसमें एक रिसर्चर डॉ लिली ह्यूटन अपने भाई फ्रैंक और शिप कैप्टन के साथ मिलकर अमेजॅन में एक रहस्यमय पेड़ का पता लगाती है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, चौंकाने वाला रहस्य सामने आता है। ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद है।

रेड वन

पिछले साल 2024 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'रेड वन' में ड्वेन जॉनसन ने एक सेंटा का किरदार प्ले किया है, जिसकी एक अलग दुनिया है। उसे किडनैप कर लिया जाता है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है।


Topics:

---विज्ञापन---