Birthday Special: बॉलीवुड की कई हसीनाएं हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपने दम पर ही बनाई है. एक्टिंग और लुक्स से ऑडियंस को दीवाना बनाने वाली इन हसीनाओं का नाम इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में आता है. आज हम एक ऐसी ही हसीना की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 20 की उम्र में मिस इंडिया का ताज मिल गया था. एक्टिंग के साथ-साथ ये एक्ट्रेस प्लेन उड़ाने में भी माहिर हैं. हम जिस ब्यूटी विद ब्रेन की बात कर रहे हैं उस हसीना का नाम गुल पनाग है. गुल पनाग कल यानी 3 जनवरी को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको एक्ट्रेस के बारे में डिटेल में बताते हैं.
शुरुआती करियर
चंडीगढ़ में पली-बढ़ी गुल पनाग ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. साल 1999 में एक्ट्रेस ने मिस इंडिया का खिताब जीत लिया था. 20 साल की उम्र में मिस इंडिया बनने वालीं गुल पनाग ने मॉडलिंग के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 2003 में एक्ट्रेस ने 'धूप' मूवी से हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि इस फिल्म से एक्ट्रेस को कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी. इसके बाद उन्होंने 'जुर्म', 'डोर' और 'नोरमा सिक्स फीट अंडर' जैसी कई बेहतरीन फिल्में देकर अपनी पहचान इंडस्ट्री में बनाई.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘हक’ से हुई 2026 की शुरुआत, सिनेमाघरों में छाने के बाद किस OTT पर आई यामी गौतम की फिल्म?
---विज्ञापन---
प्लेन चलाने से राजनीति तक का सफर
शानदार एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीतने वालीं गुल पनाग प्लेन उड़ाने में भी माहिर हैं. एक्ट्रेस के पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस भी है. इसके साथ ही एक्ट्रेस बाइक चलाने की भी शौकीन हैं. एक्टिंग और एडवेंचर लाइफ के साथ-साथ एक्ट्रेस राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं. साल 2014 में एक्ट्रेस लोकसभा चुनावों में चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार थीं, हालांकि इन चुनावों में उन्हें किरण खेर ने हरा दिया था.
यह भी पढ़ें: ‘आपका तानसेन बेसुरा…’, कपिल शर्मा ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद; जानें आखिर क्या है पूरा मामला
इन सीरीज में किया काम
गुल पनाग एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिल में उतर जाती हैं. हिंदी सिनेमा के साथ-साथ एक्ट्रेस पंजाबी सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. वहीं एक्ट्रेस कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. इनमें 'पाताल लोक', 'द फैमिली मैन', 'रंगबाज फिर से' और 'पूजा और पवन' जैसे सीरीज शामिल हैं. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो साल 2011 में गुल ने पायलट ऋषि अटारी से शादी की थी और आज दोनों एक बेटे निहाल के मम्मी-पापा हैं.