जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके बाद से पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ आक्रोश फैला हुआ है। सेलिब्रिटी से आम इंसान तक सभी न्याय की मांग कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' आज शुक्रवार, 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कीर्ति चक्र पुरस्कार विजेता बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की असल जिंदगी से प्रेरित है। सच्ची घटना पर आधारित 'ग्राउंड जीरो' को देखने के बाद ऑडियंस की क्या राय है? आइए जानते हैं।
ग्राउंड जीरो देख क्या बोली ऑडियंस?
इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' पर एक यूजर ने ट्वीट किया, 'आज दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान ग्राउंड जीरो देखी। अभिषेक कुमार द्वारा सह-निर्मित ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ये देशभक्ति का एक गौरवपूर्ण और वीरतापूर्ण चित्रण है, जो कीर्ति चक्र से सम्मानित बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की जिंदगी पर बेस्ड है। ये ऐसी फिल्म है, जिसे जरूर देखना चाहिए।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'निर्देशक तेजस और उनकी टीम का बेहतरीन काम #ग्राउंडजीरो मुझे बेहद पसंद आई! @emraanhashmi कश्मीर भारत है और ये फिल्म हमें हमारी खूबसूरत भूमि की याद दिलाती है... बेहतरीन काम। जय हिंद।'
तीसरे यूजर ने लिखा, '#ग्राउंडजीरो आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के बारे में एक प्रभावशाली फिल्म है। इस मुश्किल वक्त में ये बहुत प्रासंगिक है। फिल्म के निष्पादन में किसी भी तरह की सिनेमाई स्वतंत्रता का अभाव है। @इमरानहाश्मी मुख्य भूमिका में बेहतरीन हैं। #साईं ताम्हणकर और #जोया हुसैन भी काम करने लायक हैं। पटकथा बेदाग है।'
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बीच यूट्यूब से हटे ‘अबीर गुलाल’ के गाने, रिलीज पर भी रोक!
यहां देखें अन्य रिएक्शन
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की कहानी 2001 में श्रीनगर की अस्थिर पृष्ठभूमि पर बेस्ड है, जिसमें अधिकारी नरेंद्र दुबे जैश-ए-मोहम्मद के राणा ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा के संचालित आतंकवाद से लड़ते हैं। इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी करीब डेढ़ साल के बाद दोबारा फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' में बतौर विलेन देखा गया था।