TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

क्या होता है Grammy Award? जीतने पर कितनी मिलती है इनाम राशि, यहां जानें सबकुछ

Grammy Awards 2024: इस साल लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत के लिए गर्व का पल रहा। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों यह अवॉर्ड म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए सबसे खास है।

संगीत जगत के लिए सबसे खास है ग्रैमी अवॉर्ड। फोटो साभार- इंस्टाग्राम
Grammy Awards 2024: म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शामिल 66वें 'ग्रैमी अवॉर्ड्स' 2024 (66th Grammy Awards 2024) का आयोजन रविवार को लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो.कॉम एरिना में किया गया। गर्व की बात ये है कि इस साल अवॉर्ड शो में भारत ने बड़ी जीत हासिल की। सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan), तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain), सेल्वगणेश विनायकराम (Selvaganesh Vinayakram) और गणेश राजगोपालन (Ganesh Rajagopalan) को ग्रैमी अवॉर्ड 2024 से नवाजा गया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या होता है ग्रैमी अवॉर्ड और इसे जीतने वाले को कितनी धन राशि दी जाती है। साथ ही जानते हैं कि अवॉर्ड देने के लिए कैसे बेस्ट को चुना जाता है।

दुनिया भर के म्यूजिशियन्स लेते हैं हिस्सा

आपको बता दें कि हर साल आयोजित होने वाले 'ग्रैमी अवॉर्ड्स' को म्यूजिक इंडस्ट्री में एक त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है। इस अवॉर्ड शो में दुनियाभर के म्यूजिशियन्स हिस्सा लेते हैं। ग्रैमी अवॉर्ड में हर तरह के म्यूजिशियन्स को शामिल किया जाता है। साथ ही उनके काम को सम्मानित किया जाता है। बात करें भारत की तो यहां कई तरह के आर्ट फॉर्म्स हैं, लेकिन इनमें से क्या बेस्ट है उसे इन अवॉर्ड के जरिए ही बताया जाता है। ये ठीक उसी तरह से है कि जैसे फिल्मों के लिए ऑस्कर सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है, वैसे ही म्यूजिक इंडस्ट्री में ग्रैमी अवॉर्ड को सबसे बड़ा अवॉर्ड शो माना जाता है। यह भी पढ़ें : Murder Mubarak की रिलीज डेट अनाउंस, प्रभास की ‘कल्कि’ में दो स्टार्स की एंट्री

अवॉर्ड जीतने पर मिलती है इतनी राशि

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले को अवॉर्ड के साथ ही धनराशि (Grammy Award Prize Money) भी दी जाती है। दरअसल, ग्रैमी अवॉर्ड को अपने नाम करने वाले के लिए ये अवॉर्ड ही उनकी धनराशि होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस म्यूजिशियन को ग्रैमी अवॉर्ड दिया जाता है, उसके खुद हर शो, इवेंट और प्रोग्राम में मिलने वाले टिकट और फीस अपने आप बढ़ जाती है। इसे आप ऐसे समझें कि जो कंपनी सिंगर्स के शो या इवेंट को ऑर्गेनाइज कराता है उसे पता होता है कि ये ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित है, ऐसे में वह कंपनी खुद ही उनकी फीस को ज्यादा कर देती है। इसके अलावा इवेंट और प्रोग्राम में मिलने वाले टिकट और फीस अपने आप बढ़ जाती है, जो हर एक धनराशि से काफी ज्यादा मूल्यवान है।

शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन को मिला अवॉर्ड

ग्रैमी अवॉर्ड 2024 में इस बार भारत का जलवा कायम रहा। भारतीय गायक शंकर महादेवन और मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया। यह अवॉर्ड उनके बैंड 'शक्ति' के एल्बम 'धिस मॉमेंट' को दिया गया है। बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम के खिताब से सम्मानित इसमें कुल 8 गाने शामिल हैं। इन दोनों के अलावा सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन को भी ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

जाकिर हुसैन का ये दूसरा अवॉर्ड

आपको बता दें कि तबला वादक जाकिर हुसैन ने शानदार बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ अपना दूसरा अवॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, यह उनका दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे। वहीं दूसरी ओर सिंगर शंकर महादेवन ने अवॉर्ड को अपनी पत्नी को डेडिकेट किया। ग्रैमी अवॉर्ड लेते समय सिंगर ने कहा, 'थैंक यू गॉड, फैमिली, फ्रेंड्स और भारत... हमें देश पर गर्व है। मैं अपने इस अवॉर्ड को अपनी वाइफ को डेडिकेट करना चाहूंगा, जिसके लिए गाने का हर स्वर डेडिकेट है।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.