Goodbye Trailer Out: ‘गुडबाय’ का ट्रेलर आउट, फैमिली मैन के रोल में दिखे अमिताभ बच्चन
Goodbye Trailer Out: दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ है। ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
फैमिली ड्रामा है फिल्म
ट्रेलर के शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के बीच नोंक झोंक देखने को मिलती है। ट्रेलर में फैमिली बॉन्ड दिखाया गया है। पिता-बेटी की जोड़ी में अमिताभ और रश्मिका छा गए हैं। बिग बी के साथ में नीना गुप्ता (Neena Gupta) बेहद दमदार अंदाज में नजर आई हैं। ऑनस्क्रीन में दोनों स्टार्स बेहद शानदार लग रहे हैं एक साथ। ट्रेलर में इमोशंस, कॉमेडी और ड्रामा सबकुछ है।
फैंस को मिला सरप्राइज
फिल्म में नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल प्ले करती नजर आएंगी। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि नीना गुप्ता के निधन के बाद पूरे परिवार को अकेलेपन का एहसास होता है। फिल्म में फैमिली बॉन्ड फिल्म में आपको कॉमेडी, नोकझोंक और इमोशन का भरपूर मसाला देखने को मिलेगा। ट्रेलर में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) भी दमदार अंदाज में नजर आए। फैंस के लिए सुनील ग्रोवर का रोल सरप्राइज से कम नहीं था।
इस दिन होगी रिलीज
अमिताभ बच्चन स्टारर यह फिल्म 7 अक्टूबर (Goodbye Release Date) को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।बता दें कि 'गुड बाय' का निर्देशन विकास बहल ने किया है। वहीं गुडको के साथ मिलकर एकता कपूर इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका के अलावा नीना गुप्ता (Neena Gupta), पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और साहिल मेहता भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.