TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

क्या ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का आने वाला है तीसरा पार्ट? सोशल मीडिया पर मिला हिंट

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के तीसरे पार्ट को लेकर एक बार फिर कयास लगने शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद फिल्म को लेकर चर्चा छिड़ सकती है।

Gangs of Wasseypur 3 File Photo
आज इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड लवर्स को एक बार फिर खुश होने का मौका मिलने वाला है। ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। इस फिल्म के 2 जबरदस्त पार्ट रिलीज होने के बाद फैंस कब से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' की डिमांड काफी समय से उठ रही है। हालांकि, हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि वो तीसरा पार्ट बनाने के इरादे में नहीं हैं।

जयदीप अहलावत की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

वहीं, अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसके बाद फैंस के दिल में एक बार फिर ये उम्मीद जग गई है कि शायद जल्द ही 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' आ सकती है। इसका हिंट भी इंस्टाग्राम पर खुद फिल्म की स्टारकास्ट ने दिया है। आपको बता दें, अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक्टर जयदीप अहलावत ने एक पोस्ट शेयर किया है। जयदीप अहलावत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है।

क्या तीसरे पार्ट के साथ लौट रही है 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'?

इस खास फोटो में जयदीप अहलावत के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्टर मनोज बाजपेयी नजर आ रहे हैं। इन तीनों को साथ में देखकर अब ऐसा लग रहा है, जैसे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के तीसरे पार्ट की तैयारी चल रही है। इसके अलावा इस फोटो पर दिया कैप्शन इन अफवाहों को और हवा दे रहा है। आपको बता दें, इस स्पेशल फोटो को शेयर करते हुए जयदीप अहलावत ने लिखा है, बाप का, दादा का, सबका।' ये फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का सबसे फेमस डायलॉग है। [caption id="attachment_1119393" align="aligncenter" ] Gangs of Wasseypur[/caption] यह भी पढ़ें: रैपर एमसी स्टेन पर लगे गंभीर आरोप, इंस्टा पर लड़कियों को भेजे फ्लर्टी मैसेज? स्क्रीनशॉट वायरल

क्या है पूरा सच?

अब इंटरनेट पर सामने आई इस तस्वीर से फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ सकती हैं। हालांकि, अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि वाकई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का तीसरा पार्ट आने वाला है। अभी तक एक्टर्स ने खुलकर कुछ भी नहीं कहा है। हो सकता है कि ये एक रीयूनियन की तस्वीर हो और उन्होंने फिल्म को याद करते हुए वो कैप्शन लिखा हो। ऐसे में 'न्यूज 24' इस बात की पुष्टि नहीं करता कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' आने वाली है। लेकिन इस तस्वीर को देख फैंस जरूर एक्साइटेड हो जाएंगे।


Topics: