Ganapath Teaser Out: फिल्म ‘गणपत’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, एक्शन में दिखे टाइगर श्रॉफ
Ganapath Teaser Out
Ganapath Teaser Out: इन दिनों फैंस को बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ (Ganapath) का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।
अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में फिल्म ‘गणपत’ का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। फिल्म का टीजर सामने आते ही, फैंस में तहलका मच गया।
टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया फिल्म का टीजर
बता दें कि इस फिल्म के टीजर को खुद एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है। साथ ही फिल्म के टीजर में टाइगर धांसू एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही जैसे ही फिल्म के टीजर का ये वीडियो सामने आया तो लोगों ने इसे वायरल कर दिया।
और पढ़िए -Film Hera Pheri 3: इंटरनेट पर छाए ‘हेराफेरी 3’ के तीनों सितारों, फिल्म के सेट से पहली तस्वीर आई सामने
टाइगर ने लिखा ये कैप्शन
इसके साथ ही टाइगर ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा कि ‘ऐसी एक दुनिया जहां आतंक का है राज, वहां गणपत आ रहा है बनके अपने लोगों की आवाज शानदार एंटरटेनर 20th अक्टूबर 2023 को रिलीज कर रहा हूं! इस दशहरे सिनेमाघरों में करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
फैंस वीडियो पर लुटा रहे प्यार
साथ ही यह फिल्म का धमाकेदार टीजर है, जिसमें टाइगर एक बार फिर एक्शन हीरो के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर को देखकर फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
और पढ़िए -Hera Pheri 3 में खिलाड़ी कुमार की वापसी, अक्षय की एंट्री से कटा ‘शहजादा’ का पत्ता
यूजर कर रहे कमेंट्स
साथ ही फैंस एक्टर की बॉडी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘फाइनली हमारा इंतजार खत्म हुआ।’ वहीं दूसरे ने लिखा कि, ‘बाप रे रोंगटे खड़े हो गए।’ साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘ये तो बवाल है।’
एक्शन-थ्रिलर फिल्म है ‘गणपत’
बता दें कि टाइगर की ये फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। साथ ही इस फिल्म में वो कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी को पहले भी बहुत पसंद किया जा चुका है और दोनों फिल्म ‘हीरोपंती’ में भी साथ ही दिखे थे। साथ ही अब फैंस को फिल्म ‘गणपत’ का इंतजार है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.