Gadar 2 Trailer: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की आने वाली फिल्म 'गदर-2' (Gadar-2) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। खबरों में आने के बाद से ही ये फिल्म लगातार सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म गदर-2 का फर्स्ट लुक भी सामने आया था, जिसमें सनी देओल हाथ में बैलगाड़ी का चक्का उठाए नजर आए थे।
दरअसल, 'गदर-2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) का सीक्वल है। जो इसी साल अगस्त में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर यानी 15 अगस्त 2023 (15 August 2023) को फिल्म रिलीज हो सकती है, जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस में खासा एक्साइटमेंट है।
अब फिल्म का सीक्वल बन रहा है जो वास्तव में गदर और सनी देओल के सभी प्रशंसकों के लिए रोमांचक खबर है। सेट से समय-समय पर कई शानदार तस्वीरें और वीडियो सामने आये हैं जिसने फैंस की उत्सुकता को बढ़ाया है। ये तस्वीरें फिल्म को मजबूत वाइब दे रही हैं।
फैन पेज ने शेयर की सनी देओल की तस्वीर
एक फैन पेज पर सनी देओल की फिल्म की तस्वीरें साझा की गई हैं जिसमें कैप्शन में लिखा है,''दोस्तों गदर 2 के सेट से बॉलीवुड के वन एंड ओनली @iamsunnydeol सर की एक्शन की आज की तस्वीरें साझा कर रहे हैं... मेरे सबसे प्यारे भाई आज उनसे अहमदनगर में मिले...और आशीर्वाद मिला। उनकी फिल्म के लिए भी... ऑल द बेस्ट #अभिषेक ब्रो आपकी फिल्म के लिए और बहुत बहुत धन्यवाद, सनी सर।''
औरपढ़िए -Pathaan: दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग इस दिन से होगी शुरू
बीटीएस तस्वीरों को फैंस ने किया बेहद पसंद
अनिल शर्मा नामक फैन पेज से सेट की तस्वीर साझा की गई है जिसमें लिखा है, ''सुबह के 4.42 बजे हैं...गदर 2 का लुत्फ उठा रहे हैं... शूट कर रहे हैं.. ठंड के मौसम में शूट का आनंद ही कुछ और है...'' सनी देओल के फैन पेज से एक तस्वीर साझा की है जिसमें सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को फैंस ने बेहद पसंद किया है।
सनी देओल और अमीषा पटेल तारा सिंह और सकीना के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक हैं। हाल ही में पूरे क्रू ने लखनऊ में फिल्म की शूटिंग की और फिल्म अब पोस्ट प्रोडक्शन में है। वैसे ये तस्वीरें वास्तव में उत्साह के स्तर को बढ़ा रही हैं और फैंस उत्सुक हैं कि निर्देशक अनिल शर्मा फिल्म के सीक्वल के साथ क्या पेश करते हैं।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें