Sunny Deol Gadar 2 To Oscar: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) शुक्रवार, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं। फिल्म 500 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है। फिल्म ने 21वें दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए कुल 481.85 करोड़ का आकंड़े पार कर लिया है। वहीं अब उम्मीद लाई जा रही है कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इसी बीच खबर है कि इस फिल्म अब बॉक्स ऑफिस के बाद OSCAR में भी धूम मचाने के लिए तैयार है।
दरअसल, 'गदर 2' (Gadar 2) के निर्देशन अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने हाल में अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि लोग उनके पास फोन कर रहे हैं और इस फिल्म को ऑस्कर में भेजने को कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘खूंखार बुआ ड्रामा…’, उमराह कर लौटीं Rakhi Sawant का फूलों से हुआ स्वागत; ट्रोलर्स जमकर लगा रहे क्लास
Gadar 2 के ऑस्कर में जाने पर बोले Anil Sharma
अनिल शर्मा का कहना है कि साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) तो अकैडमी अवॉर्ड्स तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन इसके लिए कोशिश की जा सकती है। उन्होंने बात करते हुए आगे कहा कि 'हम इस पर काम कर रहे हैं। गदर 2 को भेजा जाना चाहिए'। निर्देशक का ये मानना है कि एक ऑस्कर तो 'गदर 2' (Gadar 2) भी डिजर्व करते हैं। उन्होंने कहा कि 'इस फिल्म की कहानी 1947 में रिलीज हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बंटवारे की कहानी को दिखाती है'।
एक दम ओरिजनल स्टोरी है Gadar और Gadar 2
'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने बात करते हुए कहा कि ''गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) एक दम ओरिजनल कहानी है और 'गदर 2' भी'। निर्देशन ने आगे कहा कि 'मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन हमें अवॉर्ड मिलना चाहिए'। बता दें कि फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अनिल शर्मा का बेटा और एक्टर उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) भी 'जीते' के किरदार में नजर आ रहे हैं।