Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Song Yentamma: सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है और उससे पहले इस फिल्म के गानों को रिलीज किया जा चुका है। जिसमें 'येंतम्मा' सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन 'येंतम्मा' गाने से नाखुश नजर आ रहे हैं।
हाल ही में रिलीज हुआ है 'येंतम्मा' सॉन्ग
बता दें कि इस गाने में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाटी और राम चरण पीली शर्ट और सफेद धोती में डांस करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही इस गाने को विशाल ददलानी और पायल देव ने अपनी आवाज दी है और शब्बीर अहमद ने इसे लिखा है।
पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने किया ट्विट
अब इस गाने के क्लिप को शेयर करते हुए पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि- "यह अत्यधिक अनुचित है और हमारी दक्षिण भारतीय संस्कृति को अपमानित कर रहा है, यह एक लुंगी नहीं है, यह एक धोती है। एक शास्त्रीय वस्त्र जो एक घृणित तरीके से दिखाया जा रहा है।"
वहीं, एक और यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि- "मंदिर के परिसर में जूते पहन कर... रेटिंग नहीं मिलनी चाहिए।"
इसके साथ ही लक्ष्मण ने रिप्लाई करते हुए लिखा है कि "आजकल लोग पैसे के लिए कुछ भी करते हैं, क्या वे नहीं जानते कि लुंगी और धोती में क्या अंतर होता है, यदि यह सेट भी है तो इसे मंदिर के रूप में दिखाया जा रहा है, फिल्म से जुड़े लोगों को यह समझना चाहिए कि मंदिर के परिसर में जूते नहीं होते। @CBFC_India से अपील करता हूं कि इसे बैन करने की सोचें।"
फिल्म को लेकर फैंस में बहुत क्रेज है
बता दें कि इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, पलक तिवारी और जस्सी गिल ने भी अहम रोल प्ले किया है। वहीं, ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान की इस फिल्म को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा क्रेज है।