बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। अपनी बेबाकी के लिए जाने जाने वाले अनुराग कश्यप ने इस बार सोशल मीडिया पर ऐसा बयान दे दिया जिससे एक जाति विशेष के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मामला इतना बढ़ गया कि बॉम्बे हाईकोर्ट के एक वकील ने उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज करवा दी है।
'फुले' फिल्म पर सेंसरशिप को लेकर फूटा गुस्सा
अनुराग कश्यप हाल ही में फिल्म ‘फुले’ की रिलीज पर लगे बैन को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे थे। उन्होंने सेंसर बोर्ड की सख्ती को लेकर सरकार पर भी सवाल उठाए। फिल्म 'फुले' समाज सुधारकों महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बेस्ड है, जिसमें जातिवाद और महिला शिक्षा जैसे मुद्दों को उठाया गया है।
---विज्ञापन---
सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म में कुछ बदलाव की मांग से अनुराग भड़क उठे और देखते ही देखते उन्होंने एक जाति विशेष को लेकर अभद्र भाषा का यूज कर दिया। बस इसी के बाद वो विवादों में घिर गए हैं।
---विज्ञापन---
वकील ने दर्ज कराई शिकायत
इस विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील आशुतोष जे. दुबे ने आगे आते हुए अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुराग की टिप्पणी समाज को बांटने वाली और अपमानजनक है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वकील का ये कदम सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बना हुआ है।
अनुराग के बयान से मचा बवाल
अनुराग के बयान के बाद सोशल मीडिया दो खेमों में बंट गया है। एक ओर जहां कुछ लोग अनुराग का समर्थन कर रहे हैं और इसे अभिव्यक्ति की आजादी बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स इस टिप्पणी को जातिवादी और भड़काऊ मान रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि एक संवेदनशील मुद्दे पर फिल्म बनाना अलग बात है, लेकिन किसी जाति विशेष पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
पहले भी विवादों में रहे अनुराग
ये पहला मौका नहीं है जब अनुराग कश्यप विवादों में फंसे हैं। इससे पहले भी कई बार उन्होंने सरकार, सेंसर बोर्ड और समाज से जुड़े मुद्दों पर अपनी तीखी राय रखी है, जिससे उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। हालांकि अनुराग इन सब चीजों की परवाह किए बिना अपने विचार खुलकर सामने रखते रहे हैं।
क्या मांफी मांगेंगे अनुराग?
अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या अनुराग कश्यप अपनी टिप्पणी पर सफाई देंगे या माफी मांगेंगे। शिकायत दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस की अगली कार्रवाई का भी इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: FIR के बाद Jaat के मेकर्स ने मांगी माफी, फिल्म से हटा विवादित सीन