डायरेक्टर ने दर्ज कराई शिकायत
PTI के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक सनोज मिश्रा ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं कि फिल्म के बजट और दूसरे मुद्दों पर इन पांच लोगों ने गलत जानकारी फैलाई है। आरोपियों में एक यूट्यूबर भी शामिल है, जिन्होंने ये दावा किया है कि निर्देशक की कोई भी फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई और उनका इरादा मोनालिसा के करियर को बर्बाद करने का है। निर्देशक ने इन आरोपों को पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद करार दिया है। उनका कहना है कि एक ग्रुप जानबूझकर उनके खिलाफ गलत खबरें फैला रहा है ताकि फिल्म को रोका जा सके।
निर्देशक ने मामले पर दिया बयान
सनोज मिश्रा ने इस विवाद पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ये सब पूरी तरह से झूठ और गलत है। वे कहते हैं, 'ये लोग जानबूझकर मोनालिसा और मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।' निर्देशक का मानना है कि उनकी फिल्म को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें सिर्फ एक साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मोनालिसा का करियर अभी शुरू हुआ है और वो इस फिल्म के जरिए अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं।
---विज्ञापन---
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब देखना होगा कि इस विवाद का किस दिशा में निपटारा होगा।
---विज्ञापन---
क्या होगा फिल्म का भविष्य?
विवादों के बीच फिल्म का भविष्य अब धुंधला हो गया है। हालांकि सनोज मिश्रा और मोनालिसा दोनों ही इस समय अपनी फिल्म को लेकर आश्वस्त हैं और इसे फिल्म इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये विवाद फिल्म के प्रमोशन को और बढ़ाएगा या फिर इसके लिए कोई नई मुश्किलें खड़ी करेगा।
मोनालिसा को कैसे मिली थी फिल्म?
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वालीं मोनालिसा भोसले पहले नर्मदा नदी के किनारे रुद्राक्ष की मालाएं बेचती थीं। महाकुंभ के दौरान एक कंटेंट क्रिएटर द्वारा बनाई गई उनकी वीडियो वायरल हो गई, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता में अचानक इजाफा हुआ। इससे पहले उनका नाम बहुत कम लोगों को ही जानता था, लेकिन महाकुंभ के दौरान उनकी वीडियो ने उन्हें एक स्टार बना दिया। उनकी बढ़ती पॉपुलेरिटी के बाद फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में कास्ट कर लिया।
यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज के दरबार में Amitabh Bachchan के हमशक्ल ने कही ऐसी बात, जोर-जोर से हंसने लगे महाराज