TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Female Stars in 500 Crore Club: Jawan से लेकर Pathaan तक की हसीना 500 करोड़ क्लब में शामिल

Female Stars in 500 Crore Club: आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 500 करोड़ क्लब की लिस्ट में शामिल है।

Female Stars in 500 Crore Club
Female Stars in 500 Crore Club: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई अभिनेता है, जिन्होंने अपने काम के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस लिस्ट में अभिनेता और अभिनेत्री दोनों शामिल है। वहीं, कुछ एक्टर ऐसे भी हैं, जिन्होंने 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर अपना जलवा दिखाया। इस लिस्ट में एक्ट्रेसेस भी शामिल है। आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 500 करोड़ क्लब की लिस्ट में शामिल है। आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने किया ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दौरा, एक्ट्रेस ने लिखा- मुझमें और अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ की पूरी टीम…

500 करोड़ क्लब में शामिल ये हसीनाएं

1. नयनतारा

इस लिस्ट में पहला नाम अभिनेत्री नयनतारा का है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' में नयनतारा ने अहम रोल प्ले किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कमाई की। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनियाभर में 1138 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ नयनतारा भी 500 करोड़ की लिस्ट में शामिल होने वाली अभिनेत्री बन गई है।

2. अमीषा पटेल

अभिनेत्री अमीषा पटेल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' में नजर आई। इस फिल्म में अभिनेता सनी देओल लीड रोल में थे। फिल्म को दर्शको ने बेहद पसंद किया। बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने शानदार कमाई की। वहीं, अगर फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनियाभर में 685.7 करोड़ का कारोबार किया। इस के साथ अमीषा पटेल भी 500 करोड़ की लिस्ट में शामिल हो गई।

3. दीपिका पादुकोण

इस साल के शुरूआत में फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका ने अहम रोल प्ले किया था। वहीं, शाहरुख खान भी लीड रोल में थे। फिल्म दर्शको को बेहद पसंद आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पठान ने दुनियाभर में 1,050.30 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ दीपिका पादुकोण भी 500 करोड़ क्लब की लिस्ट में शामिल हो गई।


Topics:

---विज्ञापन---