TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

‘120 बहादुर’ ने रिलीज से पहले ही बनाया इतिहास, ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी फरहान अख्तर की मूवी

120 Bahadur: फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' की रिलीज का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार है. हर कोई फिल्म की रिलीज का वेट कर रहा है. इस बीच फिल्म ने रिलीज से पहले ही इतिहास रच दिया है.

120 Bahadur. image credit- social media

120 Bahadur: फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक फिल्म की जमकर चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं बल्कि फिल्म रिलीज से पहले इतिहास भी रचने वाली है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे? तो आपको बता देते हैं कि इस फिल्म को पूरे देश के डिफेंस थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

डिफेंस थिएटर में होगी रिलीज

फिल्म '120 बहादुर' को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. भारत के डिफेंस सिनेमाघरों में रिलीज होकर ये फिल्म पहली ऐसी फिल्म बन जाएगी, जो डिफेंस थिएटर में रिलीज होगी. ऐसा करके फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही इतिहास रच दिया है. इसके अलावा फिल्म के मेकर्स ने 18 नवंबर को पेड प्रीव्यू भी शुरू कर दिया है. फिल्म की रिलीज में सिर्फ तीन दिन रह गए हैं और उसी दिन 1962 की लेजेंडरी रेजांग ला की लड़ाई की 63वीं सालगिरह भी है.

---विज्ञापन---

रेजांग ला की लड़ाई

बता दें कि फिल्म की बुकिंग खुल चुकी है. इंडिया में फिल्म के 30+ शोज आयोजित किए गए हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जो लोगों को बेहद पसंद आया है. इसके अलावा अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म '120 बहादुर' में साल 1962 के युद्ध में लड़ी गई मशहूर रेजांग ला की लड़ाई को दिखाया गया है. इस लड़ाई में भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की अद्भुत वीरता को दिखाया जाएगा.

---विज्ञापन---

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म '120 बहादुर' में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) की भूमिका निभा रहे हैं. शैतान सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर हर मुश्किल का सामना किया था और भारतीय सेना के इतिहास की सबसे यादगार लड़ाइयों में से एक में बहादुरी की मिसाल पेश की थी. बता दें कि इस फिल्म को 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. देखने वाली बात होगी कि फिल्म रिलीज के बाद कैसा परफॉर्म करती है?

यह भी पढ़ें- Dharmendra का हाल जानने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी के चेहरे पर दिखी मायूसी


Topics:

---विज्ञापन---