TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पति शिरीष कुंदर से नफरत क्यों करती थी फराह खान? इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासा

Farah Khan On Husband Shirish Kunder: कोरियोग्राफर फराह खान ने अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर अपने पति शिरीष कुंदर को लेकर शॉकिंग खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वो क्यों अपने पति से नफरत करती थीं।

Farah Khan On Husband Shirish Kunder
Farah Khan On Husband Shirish Kunder: बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान (Farah Khan) ने हाल ही में अपने पति शिरीष कुंदर को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर फराह आई थीं और उन्होंने वहां पर कई खुलासे किए थे। खाना बनाने के साथ-साथ फराह ने अर्चना और उनके पति परमीत सेठी के अलावा दोनों बच्चों के साथ काफी बातें की और इस दौरान फराह ने पति शिरीष कुंदर के बारे में बात की और बताया कि वो क्यों अपने पति से नफरत करती थीं।

कैसी थी फराह और शिरीष की लव स्टोरी

अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर फराह खान आईं और उन्होंने पुराने दिनों को याद कर काफी बातें की। फराह से अर्चना ने पूछा कि तुम्हारी और शिरीष की मुलाकात कैसे हुई? फराह ने बताया कि वो मैं हूं ना का एडिटर था और मैं कोरियोग्राफर, अर्चना ने तुरंत बोला कि अच्छा तो उसने कह दिया कि मैं हू ना। इस पर फराह ने कहा नहीं मैं तो शुरुआत में उससे नफरत करती थी।

6 महीने तक करती रही नफरत

फराह खान ने बताया कि उसे शुरू में लगा कि शिरीष गे है तो मैं उससे शुरुआत के 6 महीने नफरत करती रही। लेकिन बाद में दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली। फराह ने शिरीष के बारे में कहा कि वो काफी शांत स्वभाव का इंसान है, गुस्सा मुझे ही ज्यादा आता है। फराह ने अपने बच्चों के बारे में भी बात की और बताया कि वो किसके ज्यादा नजदीक हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 2 हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट? करणवीर को तगड़ा झटका, सोशल मीडिया पर मिला सबूत

पापा पर है बच्चों को विश्वास

अर्चना ने फराह से पूछा कि तुम्हारे बच्चे तो अब बड़े हो गए हैं तो वो बोली हां फरवरी में वो 17 साल के हो जाएंगे। फिर फराह ने कहा कि वो ज्यादा करीब तुम्हारे हैं या शिरीष के। इस पर फराह ने कहा कि मैं फन मॉम हूं, लेकिन ज्यादातर घर से बाहर रहती हूं तो वो अपने पापा पर ज्यादा विश्वास करते हैं। कोरियोग्राफर ने अर्चना के पूछे जाने पर ये भी कहा कि अब तो प्यार किसी में नहीं है, 20 सालों बाद भी कोई रोमांटिक होता है क्या। हालांकि उन्होंने ये सब फनी तरीके से कहा।

पहले सॉरी कौन बोलता है फराह या शिरीष

अर्चना ने पूछा कि अच्छा एक बात बताओ की अगर तुम्हारी और शिरीष की लड़ाई हो जाए तो पहले सॉरी कौन बोलता है। इस पर फराह ने कहा कि मुझे याद नहीं कि शादी के 20 सालों में कभी भी शिरिष ने उन्हें सॉरी कहा हो। अर्चना ने चौंकते हुए कहा की क्या ऐसा क्यों? फराह ने बड़ा ही अच्छा सा जवाब देते हुए कहा कि उसकी कभी गलती होती ही नहीं है इसलिए। उनकी इस बात ने सभी का दिल जीत लिया। यह भी पढ़ें: Eisha Singh की मां ने फिनाले से पहले आरोपों का फोड़ा बम, बोलीं – मेरी बेटी की…


Topics:

---विज्ञापन---