Akshaye Khanna Exclusive Interview: 1990s के फेमस एक्टर अक्षय खन्ना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 27 साल के करियर में उन्होंने ढेरों फिल्मों में काम किया है लेकिन, इस बीच वह केवल 2 ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ और ‘दृश्यम 2’ ही दे पाए थे. अच्छा एक्टर होने के बावजूद भी उन्हें वो स्टारडम नहीं मिल पाया था, जो इंडस्ट्री के बाकी बड़े स्टार्स को मिल चुका है. लेकिन, अब 50 साल की उम्र में वह पॉपुलैरिटी के इस स्वाद को भी चख रहे हैं. 2025 को एक्टर का कमबैक ईयर माना जा रहा है. इस साल उन्होंने 'छावा' और 'धुरंधर' से बॉक्स ऑफिस से लेकर इंटरनेट तक पर सुनामी ही ला दी है. लेकिन आपको पता है कि एक्टर 100 करोड़ी फिल्म देने का भरोसा 25 साल पहले ही दिला चुका थे. चलिए बताते हैं उनकी इस भविष्यवाणी के बारे में.
दरअसल, अक्षय खन्ना फिल्म 'ताल' की रिलीज के दौरान न्यूज 24 की सीएमडी और एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से एक्सक्लूसिवली बात की थी. इस इंटरव्यू की वीडियो क्लिप्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्टर को 100 करोड़ी फिल्म देने की भविष्यवाणी के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है या यूं कह लें कि 25 साल पहले ही उनका ये आत्मविश्वास था कि वह इतनी बड़ी हिट देंगे और उनको खुद पर और अपनी एक्टिंग पर भरोसा था तभी आज वो 100 करोड़ी नहीं बल्कि 800 करोड़ी हिट फिल्म दे चुके हैं. हालांकि, इतनी बड़ी हिट उनकी कोई सोलो फिल्म नहीं रही है. सपोर्टिंग कैरेक्टर्स और विलेन की भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया गया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Exclusive: ‘हिट और फ्लॉप तो चलती रहती हैं…’, ‘ताल’ को करियर का टर्निंग प्वॉइंट मानते हैं अक्षय खन्ना? दिया जवाब
---विज्ञापन---
हिट देने को लेकर 25 साल पहले क्या बोले थे अक्षय खन्ना?
अक्षय खन्ना से न्यूज 24 की सीएमडी और एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद ने सवाल किया था, 'क्या अपने करियर और काम से संतुष्ट हैं?' तो इस पर अभिनेता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'हां बिल्कुल.' वह फिर कहती हैं, 'जबकि आपने बहुत ज्यादा हिट्स नहीं दी हैं फिर भी?' इस पर अक्षय लगातार मुस्कुराते हैं और कहते हैं, 'यस, बहुत संतुष्ट हूं'. अनुराधा ने आगे हैरानी जताते हुए एक्टर की इच्छा के बारे में सवाल किया, 'कभी ऐसा नहीं लगा कि एक तो पिक्चर 100 करोड़ जानी चाहिए?' इस पर एक्टर ने पूरे जोश के साथ कहा, 'वो तो होगा ही…वो तो होगा ही.' उन्हें उस समय अंधा विश्वास था.
यह भी पढ़ें: Exclusive: ‘ग्रोथ देखने को मिली…’, अक्षय खन्ना ने जब बताया ऐश्वर्या राय संग काम करने का एक्सपीरियंस
अक्षय खन्ना ने 27 साल में दी 2 ब्लॉकबस्टर, 8 एवरेज, 2 हिट
बहरहाल, अगर अक्षय खन्ना के 27 साल के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अपने पूरे करियर में 'छावा' और 'धुरंधर' से पहले 34 फिल्मों में काम किया है. इसमें 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ और ‘दृश्यम 2’, 8 एवरेज और 3 सेमी हिट रही. 8 एवरेज फिल्मों की लिस्ट में ‘भाई भाई’, ‘दिल चाहता है’, ‘हमराज’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘दीवानगी’, ‘मेरे बाप पहले आप’, ‘ढिशूम’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनीस्टर’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इतना ही नहीं, 2 हिट फिल्म ‘हलचल’ और ‘रेस’ रही.
यह भी पढ़ें: Exclusive: एक्टर नहीं, पायलट बनना चाहते थे अक्षय खन्ना; खुद बताया कैसे बदल गया बचपन का ड्रीम?
बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' की तबाही
इसके अलावा अगर अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' की कमाई के बारे में बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस की धुरंधर साबित हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 411.75 करोड़ कमा लिए हैं. जबकि इसकी रिलीज को अभी 12 दिनों का ही वक्त हुआ है. इसमें रहमान डकैत के रोल में अक्षय के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि फिल्म 'धुरंधर' का सीक्वल 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ये ईद 2026 के मौके पर दस्तक देगी.