TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

इमरान हाशमी ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, ‘आवारापन 2’ की अनाउंसमेंट के साथ रिलीज डेट का ऐलान

इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'आवारापन 2' का ऐलान कर दिया है। एक्टर की फिल्म का सीक्वल कब आएगा? चलिए जानते हैं।

Emraan Hashmi Awarapan 2 file photo
इमरान हाशमी ने आज अपने बर्थडे पर फैंस से गिफ्ट लेने की जगह, उल्टा उन्हें ही एक तोहफा दे दिया है। इमरान हाशमी ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर सभी को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। अब इमरान हाशमी की फिल्म का सीक्वल आने वाला है। इस फिल्म के सभी गाने आज भी लोगों के दिल में बसते हैं, ऐसे में अब इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर रही है।

'आवारापन 2' की हुई ऑफिशियल अनाउंसमेंट

आपको बता दें, अब 'आवारापन' का सीक्वल आएगा और इमरान हाशमी ने खुद 'आवारापन 2' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। इतना ही नहीं एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी। इमरान हाशमी की ये एक्शन क्राइम फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। हालांकि, उस वक्त ये फिल्म कमर्शियल फेलियर साबित हुई थी। फिर भी लोगों के बीच 'आवारापन' को लेकर काफी क्रेज है।

इमरान हाशमी ने शेयर किया खास वीडियो

अब एक्टर इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म 'आवारापन' के कुछ आइकोनिक सीन का एक वीडियो शेयर किया है। इसे देखने के बाद आपकी सारी यादें ताजा हो जाएंगी। 'जन्नत', 'आशिकी', 'राज', 'मर्डर', 'गैंगस्टर' और 'गुलाम' जैसी फिल्मों के दिग्गज मेकर्स ही 'आवारापन 2' बनाने वाले हैं। यानी एक बार फिर सिनेमाघरों में इमोशंस का सैलाब आएगा। अब इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस को उम्मीद जग गई है कि लम्बे समय बाद उन्हें थिएटर्स में कोई ऐसा फ्रेश कंटेंट देखने को मिलेगा जिसे वो लम्बे समय से मिस कर रहे थे। यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ के 2 स्टार्स के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, एक रील कैसे बनी मुसीबत?

कब रिलीज होगी 'आवारापन 2'?

वहीं, ये भी जान लेते हैं कि 'आवारापन 2' कब रिलीज होगी? इस वीडियो को शेयर करते हुए इमरान हाशमी ने कैप्शन में लिखा, 'बस मुझे कुछ और देख जिंदा रख।' ये इस फिल्म का बेहद पॉपुलर डायलॉग है। इसके अलावा ये भी बताया गया है कि 'आवारापन 2' 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानी फैंस को अगले साल तक का इंतजार करना होगा।


Topics: