Elvish Yadav: पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। आज सुबह एल्विश के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया, जिसके बाद से राह साहब एक बार फिर से चर्चा में हैं। हालांकि, ना सिर्फ एल्विश यादव बल्कि साल 2025 में उनके अलावा और भी नामी चेहरों के कैफे और उन पर फायरिंग का मामला सामने आया है। आइए जानते हैं कि ये साल किसके लिए भारी मुसीबतें लेकर आया है?
किसके घर और किस पर हुई फायरिंग?
राहुल फाजिलपुरिया
बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया का नाम इस लिस्ट में आता है। साल 2025 में 14 जुलाई को फाजिलपुरिया पर फायरिंग का मामला सामने आया था। दरअसल, सुनने में आया था कि 14 जुलाई 2025 की शाम करीब 5:50 बजे बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की हुई है। जानकारी की मानें तो कहा जा रहा था कि गुरुग्राम के SPR रोड पर अज्ञात बदमाशों ने सिंगर पर फायरिंग की है। हालांकि, पुलिस ने इस तरह की किसी भी घटना के होने से इनकार किया था।
---विज्ञापन---
कपिल शर्मा
पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में है। साल 2025 में कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर दो बार फायरिंग का मामला सामने आया है। अगस्त महीने के शुरू में ही कपिल के कैफे पर दूसरी बार फायरिंग का मामला सामने आया था। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसके अलावा जुलाई महीने के आखिर में कपिल के कैफे पर पहली बार गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ली थी।
---विज्ञापन---
एल्विश यादव
अब एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यूट्यूबर के घर फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर भाऊ गैंग के सदस्य ने ली है, जिनका नाम नीरज फरीदपुरिया और भाऊ भाऊ रिटोलिया है। एल्विश के घर पर फायरिंग की वजह बेटिंग ऐप का प्रमोशन करना बताई गई है। अब देखने वाली बात होगी कि इस केस पर क्या नया अपडेट आता है?
यह भी पढ़ें- ‘हमारे परिवार पर जानलेवा हमला…’, घर पर फायरिंग के बाद Elvish Yadav के पिता ने दर्ज कराई FIR