क्या आप जानते हैं Elvish Yadav का असली नाम? यूट्यूब से करते हैं इतनी कमाई
Elvish Yadav Bigg Boss OTT 2
Elvish Yadav: सलमान खान के रियलिटी शो' (Bigg Boss OTT 2 ) में अपनी एंट्री वाले दिन से ही भौकाल मचाने वाले यूट्यूबर और इंफ्यूलेंसर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है। उनके फैन लिस्ट में वो लोग भी शामिल हो चुके हैं जो पहले एल्विश को नहीं जानते थे। उनके इंस्टाग्राम पर उनके फॉलो करने वाले फैंस की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन उनके ज्यादातर फैंस में से लोग उनके असली नाम और उनकी लाइफस्टाइल के बारे में कम ही जानकारी रखते हैं।
इंस्टाग्राम में एक्लिश अपने नाम के साथ 'राव साहब' (Rao Sahab) क्यों लिखते हैं? एल्विश यादव की उम्र 25 साल है। वो एक यूट्यूबर, क्रिएटर और ब्लॉगर हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्ट और मजेदार कॉमेडी कंटेंट्स डालते हैं। उनकी एक वीडियो पर मजह कुछ ही घंटों के अंदर मिलियन व्यूज आ जाते हैं। उनके वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है।
Elvish Yadav का असली नाम
जन्म 14 सितंबर 1997 को जन्में एल्विश यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है। इस बात का खुलासा खुद एल्विश ने शो के दौरान ही किया था। एल्विश ने बताया था कि 'क्लास फर्स्ट क्लास तक उन्हें सिद्धार्थ के नाम से ही जाना जाता था।
हालांकि, उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश हो, लेकिन उनकी इस बात पर किसी ने कोई खास ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में सोचा तो उन्होंने उसको एल्विश यादव (Elvish Yadav YouTube) के नाम से ही शुरू किया, जिसने उनको अच्छी-खासी शौहरत और नाम दिलाया।
सरकारी नौकरी करना चाहते थे एल्विश
एल्विश के पिता कॉलेज में लेक्चरर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो भी अपने पिता की तरह की सरकारी नौकरी करना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उनके साथ ऐसा खेल खेला किया वो एक यूट्यूब क्रिएटर बन गए और इसी से उनको लोकप्रियता हासिल हुई। हालांकि, एल्विश को बिजनेस का अच्छा खासा ज्ञान है। एव्लिश को यूट्यूब के साथ-साथ प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना काफी पसंद है। हाल में उन्होंने गुरुग्राम में करोड़ों की प्रॉपर्टी भी खरीदी।
गाड़ियों के शौकिन हैं Elvish Yadav
एल्विश यादव को गाड़ियों और बाइक्स भी बड़ा शौक है। उनकी कार कलेक्शन में एक हुंडई कार, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, और एक पोर्श 718 बॉक्सस्टर शामिल हैं। साथ ही उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है, जिनके फोटो-वीडियो वो सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं।
एल्विश यादव की नेटवर्थ
रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश यादव (Elvish Yadav Net Worth) की नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वो हर महीने लगभग 10 लाख रुपये की आमदनी करते हैं। एल्विश यादन एक एनजीओ भी चलाते हैं, जो गरीब बच्चों की शिक्षा और जरूरतमंद लोगों को फ्री खाना देने में मदद करते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.