Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के फिनाले तक तो ईशा सिंह पहुंच गईं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका टॉप 5 में शामिल होने का सपना टूट गया है। फिनाले में पहले एविक्शन को लेकर डिटेल्स सामने आ गई हैं। साथ ही टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम भी रिवील कर दिए गए हैं। इस टॉप 5 की लिस्ट से ईशा सिंह (Eisha Singh) का नाम गायब है। वो टॉप 5 में शामिल होने से चूक गई हैं। अब जानते हैं ईशा ने शो में ऐसी कौन-सी गलतियां की हैं, जिसकी वजह से वो फिनाले में तो पहुंची, लेकिन उनका टॉप 5 में जाने का सपना टूट गया?
अविनाश के साथ अधूरा इश्क
दर्शकों को बेवकूफ बनाना आसान नहीं है। वो इस शो को बेहद बारीकी से देखते हैं। ऐसे में किसका प्यार सच्चा है और कौन शो के लिए लव एंगल बना रहा है, वो भी जनता पहचान जाती है। एक तरफ ईशा खुलेआम अविनाश से रोमांस करती हैं और रिश्ता पूछे जाने पर उन्हें दोस्त बता देती हैं। ऐसे में सभी को समझ आ रहा है कि ईशा सिर्फ अविनाश का इस्तेमाल कर शो में आगे बढ़ रही हैं।
कोनों में चुगली
बिग बॉस के घर में जब ईशा की एंट्री हुई थी तो सभी को लगा था कि वो एक प्यारी और चुलबुली लड़की होंगी। हालांकि, अब उन्हें घर कि चुगली आंटी का टैग मिल गया है। ईशा सिर्फ कोनों में बैठकर दूसरों की चुगलियां करती हैं और उनकी एक्टिंग करती हैं। इसके अलावा वो दूसरों की इमेज भी खराब करने की कोशिश करती हैं। ऐसे में उनकी इमेज बेहद नेगेटिव हो गई है।
दोस्तों से दगा
ईशा सिंह ने कई मौकों पर अपने ही दोस्तों को धोखा दिया है। वो जरूरत पड़ने पर दोस्तों का साथ भी छोड़ सकती हैं और उनकी पीठ पर खंजर भी मार सकती हैं। अच्छा दिखने के लिए वो दोस्तों को मुश्किल वक्त में अकेला भी छोड़ सकती हैं। वो इस शो में अपने से ज्यादा रिश्ते को महत्व देती हुई नजर नहीं आई हैं।
इस शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने ईशा को लेकर एक ही बात की है कि वो 4 लोगों के अलावा किसी से कनेक्शन नहीं बनातीं। ईशा का किसी भी चीज में कोई कंट्रीब्यूशन नहीं है और उनकी दुनिया बस उन्हीं 4 लोगों तक अटक कर रह गई है। अगर वो सबके साथ घूम-मिलकर रहतीं तो उनका कोई अलग रूप भी देखने को मिल सकता था।