Happy Dussehra Wishes From Bollywood Stars: आज पूरे देश में 'दशहरा' की धूम है। आम से लेकर सेलेब्स तक सभी एक-दूसरे को बुराई पर अच्छाई के पर्व की बधाई दे रहे हैं।
इस लिस्ट में फिल्मी दुनिया के नाम भी शामिल हो गए हैं और सितारें अपने फैंस को भी 'दशहरा' की बधाई दे रहे हैं। सितारों ने अपने पोस्ट के जरिए फैंस को विजय दशमी की शुभकामनाएं दी। वहीं, अब सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी हो रहा है।
यह भी पढ़ें- ShahRukh Khan की हीरोइन ने कभी कमाई के लिए किया टॉयलेट साफ, आज 170 Cr. की मालकिन हैं हसीना
सितारों ने दी 'दशहरा' की बधाई
अनुपम खेर
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। आज विजयदशमी के खास मौके पर एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस को शुभकामनाएं दी है। अभिनेता ने अपने एक्स पर छोटा सा वीडियो किल्प शेयर कर दशहरा की बधाई दी। एक्टर ने लिखा कि आप सभी को शुभ दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं! #HappyDussehra to all!
[caption id="attachment_403632" align="alignnone" ] Dussehra 2023 Wishes From Bollywood Stars[/caption]
आलिया भट्ट
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि विशिंग यू ऑल आ वैरी हैप्पी दशहरा।
अनुष्का शेट्टी
साउथ ही मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने भी दशहरा की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को विजय दशमी की शुभकामनाएं दी।
[caption id="attachment_403630" align="alignnone" ] Dussehra 2023 Wishes From Bollywood Stars[/caption]
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दशहरा की बधाई दी। एक्टर ने लिखा कि आपको और आपके परिवार को विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
[caption id="attachment_403628" align="alignnone" ] Dussehra 2023 Wishes From Bollywood Stars[/caption]
करण जौहर
करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने एक फोटो शेयर किया है और लिखा है कि हैप्पी दशहरा।
[caption id="attachment_403627" align="alignnone" ] Dussehra 2023 Wishes From Bollywood Stars[/caption]
अजय देवगन
अभिनेता अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए दशहरा की बधाई दी। उनके द्वारा शेयर किए गए फोटो पर लिखा है कि कण-कण में राम बसे, राम की दुनिया सारी, अधर्म का वो नाश करें, जम-जम के हैं वो हितकारी, हैप्पी दशहरा।