TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Dunki से गायब दिखा Shaan का गाना ‘दूर कहीं दूर’, रिकॉर्ड और शूट होने के बाद क्यों फिल्म में नहीं मिली जगह?

Dunki Song Durr kahi Durr: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में शान का गाना 'दूर कहीं दूर' मिसिंग है। अब खुद सिंगर ने इसकी वजह रिवील करते हुए सोशल मीडिया पर खुलासा किया है।

Image Credit: Instagram
Dunki Song Durr kahi Durr: शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) अब रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं और ये एक्सपेक्टेशंस पूरी होती दिख रही हैं। जिस तरह से 'डंकी' को रिस्पांस मिल रहा है उससे साफ है कि SRK की ये फिल्म जल्द ही सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस फिल्म में लोगों को शाहरुख के साथ-साथ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की एक्टिंग भी काफी पसंद आ रही है। इसके अलावा 'डंकी' में जो सबसे ज्यादा तारीफ के काबिल है वो है विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का कैमियो। लेकिन फिल्म में एक चीज मिसिंग दिखी और वो है बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान का गाना। यह भी पढ़ें: Sana Khan के बाद Ayesha Khan संग टची हुए Vicky Jain, वायरल वीडियो देख फैंस भी होंगे आग बबूला

डंकी से क्यों हटा शान का गाना?

क्या आप जानते हैं इस फिल्म में एक गाना शामिल किया जाना था। गाना का नाम था 'दूर कहीं दूर' (Durr kahi Durr) और इसे शान ने अपनी आवाज दी थी। हैरानी की बात तो ये है कि इस गाने को शान ने रिकॉर्ड कर लिया था और इसे फिल्माया भी जा चुका था। पूरी शूटिंग हो जाने के बावजूद इसे फिल्म का हिस्सा नहीं बनाया गया। ऐसे में अब इसे लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। लेकिन इन रूमर्स पर विराम लगाते हुए अब खुद सिंगर शान (Shaan) ने एक बयान जारी कर दिया है। उन्होंने X पर अपने इस गाने के फिल्म में शामिल न होने पर टिप्पणी की है।

शान और श्रेया घोषाल ने दी थी आवाज

शान ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'आज डंकी डे है। इसे लेकर में बहुत एक्साइटेड हूं। में फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे उम्मीद है कि सभी लोगों को मूवी पसंद आएगी बस फिल्म में शामिल नहीं हुए मेरे गाने को लेकर अफवाह दूर करना चाहता हूं। ये गाना एक ब्यूटीफुल ब्रीजी डुएट है।' सिंगर ने आगे रिवील किया कि ये उन्होंने श्रेया घोषाल के साथ रिकॉर्ड किया था।

राजू हिरानी ने हटाया गाना

उन्होंने आगे कहा, 'दूर कहीं दूर रिकॉर्ड कर लिया गया था और उसे कश्मीर में फिल्माया गया था। लेकिन एडिट टेबल पर राजू हिरानी ने इसे ड्राप करने के लिए कहा। वो इसके बारे में मेरे साथ बहुत क्लियर थे और मैं इसकी सराहना करता हूं। और मैं ये भी समझता हूं कि फिल्म हमारी टॉप प्रायोरिटी है। उम्मीद है कि आपको ये गाना फ्यूचर में उनके अगले किसी प्रोजेक्ट में सुनाई देगा। लेकिन डंकी में नहीं।' अब शान ने ये कहकर साफ कर दिया है कि कंट्रोवर्सी या मतभेद की वजह से फिल्म से उनके गाने को नहीं हटाया गया है। उम्मीद है कि सिंगर की इस सफाई के बाद अब कोई अफवाह नहीं उड़ेगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.