Drishyam 2 Box office Collection Day 2: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दृश्यम 2' आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। पहले दिन की शानदार ओपनिंग के बाद 'दृश्यम 2' का दूसरा दिन भी काफी धमाकेदार रहा है।
अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित 'दृश्यम 2' में अजय देवगन, तब्बू, इशिता दत्ता, अक्षय खन्ना, रजत कपूर और श्रिया सरन हैं। जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है ये फिल्म।
दृश्यम 2 ने रिलीज होने के साथ ही शुक्रवार को ₹ 15.38 करोड़ रुपय कमाए थे। वहीं दूसरे दिन इन नंबर्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और डे 2 का कलेक्शन ₹21.59 करोड़ रहा। इसके साथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन ₹36.97 करोड़ हो गया है।
फिल्म के बारे में-
कहानी चार लोगों के परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका जीवन उनकी बड़ी बेटी के साथ हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद उलट जाता है। 'दृश्यम 2' विजय सलगांवकर (अजय देवगन) और उनके परिवार - पत्नी नंदिनी (श्रिया सरन) और बेटियां अंजू (इशिता दत्ता) और अनु (मृणाल जाधव) की कहानी को आगे बढ़ाता है। दूसरे भाग में 7 साल पहले हुए दुर्घटना को फिर से कुरेदा गया है और बंद हो चुकी फाइल को फिर से खोला गया है।
दृश्यम 2 की कहानी इसी पर आधारित है कि विजय सालगांवकर अपने परिवार को बचाने के खुद जुर्म कुबूल कर लेता है। ऐसे में अब वो खुद को कैसे बचाएगा। फिल्म का पहला भाग साल 2015 में रिलीज किया गया था।