बागी महिला की सच्ची कहानी ‘प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी’ में दिखेंगी डॉली तोमर
Movie Pyaari Tarawali, Dolly Tomar, Entertainment News
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा में पढ़ी-बढ़ी डॉली तोमर जल्द ही 'प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी' में दिखेंगी। यह मूवी एक विद्रोही और बागी महिला की सच्ची कहानी है। इसमें उनकी रियल ऐक्टिंग दिखेगी।
डॉली तोमर ने आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से बीए किया है। उन्होंने कहा कि 'प्यारी' हर महिला का आईना है। वास्तव में 'हर नारी है प्यारी'। इस फिल्म का निर्माण ओमशील प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। इस मूवी की पहली झलक आउट हो गई है। इसमें डॉली दौड़ती हुई दिख रही हैं। इसके पीछे का राज जानने के लिए दर्शकों को 27 अक्टूबर का प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
सदियों से महिलाएं समाज और दबंग पुरुषों के सख्त सुलूक की वजह से पिंजरे में कैद हैं। वे पक्षी की तरह जिंदगी गुजारती आ रही हैं, लेकिन तेजी से समाज में हो रहे परिवर्तन के कारण अब महिलाएं अपनी आवाज उठाने लगी हैं। आज की औरत झूठे रीति-रिवाजों की सभी जंजीरों को तोड़कर अपने सपने, चाहत और सम्मान के साथ जीने के लिए उड़ान भरने को तैयार हैं। 'प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी' ऐसी ही एक विद्रोही और बागी महिला की कहानी है।
यह दिल को छू लेने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म हर महिला के छिपे हुए और अनकहे दर्द के इर्द-गिर्द घूमती है। डॉली ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डॉली ने कहा कि यह फ़िल्म कई फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित की गई है, जहां इसे अवार्ड्स से नवाजा गया है।
फ़िल्म की शूटिंग भोपाल में हुई है। यह सच्ची घटना पर आधारित लिखे एक नॉवेल पर आधारित है। इसको मध्य प्रदेश में फिल्माया गया है, जिसे रजनीश दुबे ने लिखा और निर्देशित किया है। इसके प्रोड्यूसर कल्पना राजपूत, अमित गुप्ता और सह निर्माता रहमान अली, राजाराम पाटीदार और खुर्रम सय्यद हैं, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर सय्यद हुसैन हैं। फ़िल्म के प्रमुख कलाकारों में डॉली तोमर के अलावा बॉबी वत्स, उदय अतरौलिया, रजनीश दुबे और सत्या अग्निहोत्री हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.