Diwali Party 2025: पंजाबी इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस सरगुन मेहता और टीवी स्टार रवि दुबे ने दोस्तों को शानदार दिवाली पार्टी दी. रवि और सरगुन ने ये जश्न अपने नए घर 'सौभाग्य' में रखा. सरगुन और रवि की पार्टी में टीवी से लेकर फिल्मी सितारों तक ने शिरकत की. वहीं सभी सितारे पैप्स के सामने पोज भी देते नजर आए. रवि और सरगुन इंडस्ट्री के पावर कपल हैं और वो अपने इंडस्ट्री के दोस्तों से काफी क्लोज भी हैं. टीवी के साथ-साथ सरगुन और रवि के बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं.
रवि और सरगुन की दिवाली पार्टी में निया शर्मा, अवनीत कौर, ईशा मालवीय, जैकी श्रॉफ, जन्नत जुबेर, गौहर खान, अर्जुन बिजलानी, प्रियंका चाहर चौधरी, सुनील ग्रोवर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया जैसे बड़े सितारे शामिल हुए. अकेले पोज देने के बाद इन सितारों ने पावर कपल सरगुन मेहता और रवि दुबे के साथ भी पोज दिए. बता दें रवि और सरगुन हाल ही में अपने नए घर 'सौभाग्य' में शिफ्ट हुए हैं. वहीं उनके नए घर में पहली बार दिवाली पार्टी होने जा रही है.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---